पीढ़ियां – सुषम बेदी

Mothers Prideएक गंध थी माँ की गोद की
एक गंध थी माँ की रचना की
एक गंध बीमार बिस्तर पर
माँ की झुर्रियों, दवा की शीशियों की

टिंचर फिनायल में रपटी
सहमी अस्पताल हवा की
या डूबे-डूबे
या कभी तेज़ कदमों से बढ़ते
अतीत हो जाने की

एक गंध है माँ के गर्भ में दबी शंकाओं की
कली के फूटने और नियति के वज्रपात की
झुलसी घुंघराली, धुआँ-सी गंध

कैसी गंध है यह मेरे आसपास
मज़ार की मिट्टी की सोंधी महक
तने हुए पौधे की इठलाती गमक
या खिलते हुए फूल की चहकती लहक
सब मुझमें माँ और
बिटिया बन समा गईं।

∼ डॉ. सुषम बेदी

Check Also

Santosh: 2025 Hindi Crime Thriller Drama Film Trailer, Review

Santosh: 2025 Hindi Crime Thriller Drama Film Trailer, Review

Movie Name: Santosh Directed by: Sandhya Suri Starring: Shahana Goswami, Sunita Rajwar, Sanjay Bishnoi, Kushal …