- A people free to choose will always choose peace.
जो लोग चुनाव करने के लिए स्वतंत्र हैं वो हमेशा शांति का चुनाव करेंगे.
Ronald Reagan रोनाल्ड रीगन - An eye for an eye only ends up making the whole world blind.
आँख के बदले में आँख पूरे विश्व को अँधा बना देगी.
Mahatma Gandhi महात्मा गाँधी - Even peace may be purchased at too high a price.
शायद शांति को भी बहुत ऊँची कीमत पर खरीदा जा सकता है.
Benjamin Franklin बेंजामिन फ्रैंकलिन - I believe in the religion of Islam. I believe in Allah and peace.
मैं इस्लाम में यकीन रखता हूँ. मैं अल्लाह और अमन में यकीन करता हूँ.
Muhammad Ali मुहम्मद अली - I dream of an Africa which is in peace with itself.
मैं एक ऐसे अफ्रीका का स्वप्न देखता हूँ जो स्वयम में शांत हो .
Nelson Mandela नेल्सन मंडेला - If we have no peace, it is because we have forgotten that we belong to each other.
अगर कहीं शांति नहीं है, तो इसकी वजह ये है कि हम भूल चुके हैं कि हम एक-दूसरे के हैं.
Mother Teresa मदर टेरेसा - If you want to make peace with your enemy, you have to work with your enemy. Then he becomes your partner.
यदि आप अपने दुश्मन के साथ शांति चाहते हैं तो आपको उसके साथ काम करना होगा. तब वो आपका साथी बन जाएगा.
Nelson Mandela नेल्सन मंडेला - It is an unfortunate fact that we can secure peace only by preparing for war.
यह एक दुर्भाग्यपूर्ण तथ्य है कि हम शांति को केवल युद्ध के लिए तैयार रह कर सुरक्षित कर सकते हैं.
John F. Kennedy जॉन ऍफ़. केनेडी - It is madness for sheep to talk peace with a wolf.
एक भेड़िये के साथ शांति की बात करना भेंड के लिए पागलपन है.
Thomas Fuller थोमस फूलर - Let there be work, bread, water and salt for all.
सभी के लिए काम, रोटी, पानी और नमक हो.
Nelson Mandela नेल्सन मंडेला - Nobody can bring you peace but yourself.
सिवाय आपके कोई भी आपको चैन नहीं दे सकता.
Ralph Waldo Emerson राल्फ वाल्डो एमर्सन - Peace and justice are two sides of the same coin.
शांति और न्याय एक ही सिक्के के दो पहलू हैं.
Dwight D. Eisenhower ड्वाईट डी. आइजेन्होवर - Peace begins with a smile.
शांति की शुरआत मुस्कराहट के साथ होती है.
Mother Teresa मदर टेरेसा - Peace cannot be achieved through violence, it can only be attained through understanding.
हिंसा से शांति नहीं प्राप्त की जा सकती है, यह सिर्फ समझ के माध्यम से मिल सकती है.
Ralph Waldo Emerson राल्फ वाल्डो एमर्सन - Peace is a journey of a thousand miles and it must be taken one step at a time.
शांति हज़ार मील का सफ़र है और इसे एक बार में एक कदम बढ़कर तय किया जाना चाहिए.
Lyndon B. Johnson लिंडन बी.जोंसन - People always make war when they say they love peace.
लोग हमेशा युद्ध करते हैं जब वो कहते हैं कि उन्हें शांति प्रिय है.
David Herbert Lawrence डेविड हर्बर्ट लारेंस - We make war that we may live in peace.
हम इसलिए युद्ध करते हैं कि हम शांति से रह सकें .
Aristotle अरस्तु - Every goal, every action, every thought, every feeling one experiences, whether it be consciously or unconsciously known, is an attempt to increase one’s level of peace of mind.
प्रत्येक लक्ष्य, प्रत्येक कार्य, प्रत्येक विचार, प्रत्येक भावना, चाहे वह चेतन या अवचेतन रूप में ज्ञात हो, मानसिक शांति बढाने की दिशा में एक प्रयास है.
Sydney Madwed सिडनी मैडवेड - He that would live in peace and at ease must not speak all he knows or all he sees.
वह जो शांति और चैन से रहना चाहता है उसे हर वो चीज नहीं बोलनी चाहिए जो वो जानता या देखता है.
Benjamin Franklin बेंजामिन फ्रैंकलिन
Check Also
World Soil Day: Date, History, Objectives, Theme, Celebration
World Soil Day: On December 5th, the global community comes together to celebrate World Soil …