चेन्नाकेशव मंदिर, बेलूर, हासन जिला, कर्नाटक

चेन्नाकेशव मंदिर, बेलूर, हासन जिला, कर्नाटक: 103 साल में हुआ था तैयार

चेन्नाकेशव मंदिर Chennakeshava Temple, also referred to as Keshava, Kesava or Vijayanarayana Temple of Belur, is a 2nd century Hindu temple in, Hassan district of Karnataka state, India. It was commissioned by King Vishnuvardhana in 1117 BC, on the banks of the Yagachi River in Belur also called Velapura, an early Hoysala Empire capital. The temple was built over three generations and took 103 years to finish. It was repeatedly damaged and plundered during wars, repeatedly rebuilt and repaired over its history. It is 35 km from Hassan city and about 220 km from Bengaluru.

Name: चेन्नाकेशव मंदिर (KeshavaKesava or Vijayanarayana Temple of Belur)
Location: Belur, Hassan District, Karnataka, India
Deity: चेन्नाकेशव (Lord Vishnu)
Affiliation: Hinduism
Architecture: होयसल
Creator: होयसल विष्णुवर्धन (Hoysala Vishnuvardhana)
Festivals:
Completed In: 2nd Century

चेन्नाकेशव मन्दिर, बेलूर, कर्नाटक

होयसल वंशीय नरेश विष्णुवर्धन का 1117 ई. में बनवाया हुआ चेन्नाकेशव का प्रसिद्ध मन्दिर बेलूर की ख्याति का कारण है। इस मन्दिर को, जो स्थापत्य एवं मूर्तिकला की दृष्टि से भारत के सर्वोत्तम मन्दिरों में है, मुसलमानों ने कई बार लूटा किन्तु हिन्दू नरेशों ने बार-बार इसका जीर्णोद्वार करवाया।

स्थापत्य विशेषताएँ:

मन्दिर 178 फुट लम्बा और 156 फुट चौड़ा है। परकोटे में तीन प्रवेशद्वार हैं, जिनमें सुन्दिर मूर्तिकारी है। इसमें अनेक प्रकार की मूर्तियाँ जैसे हाथी, पौराणिक जीवजन्तु, मालाएँ, स्त्रियाँ आदि उत्कीर्ण हैं।

प्रवेशद्वार:

मन्दिर का पूर्वी प्रवेशद्वार सर्वश्रेष्ठ है। यहाँ पर रामायण तथा महाभारत के अनेक दृश्य अंकित हैं। मन्दिर में चालीस वातायन हैं। जिनमें से कुछ के पर्दे जालीदार हैं और कुछ में रेखागणित की आकृतियाँ बनी हैं। अनेक खिड़कियों में पुराणों तथा विष्णुवर्धन की राजसभा के दृश्य हैं। मन्दिर की संरचना दक्षिण भारत के अनेक मन्दिरों की भाँति ताराकार है। इसके स्तम्भों के शीर्षाधार नारी मूर्तियों के रूप में निर्मित हैं और अपनी सुन्दर रचना, सूक्ष्म तक्षण और अलंकरण में भारत भर में बेजोड़ कहे जाते हैं। ये नारीमूर्तियाँ मदनकई (मदनिका) नाम से प्रसिद्ध हैं। गिनती में ये 38 हैं, 34 बाहर और शेष अन्दर। ये लगभग 2 फुट ऊँची हैं और इन पर उत्कृष्ट प्रकार की श्वेत पालिश है, जिसके कारण ये मोम की बनी हुई जान पड़ती है। मूर्तियाँ परिधान रहित हैं, केवल उनका सूक्ष्म अलंकरण ही उनका आच्छादान है। यह विन्यास रचना सौष्ठव तथा नारी के भौतिक तथा आंतरिक सौन्दर्य की अभिव्यक्ति के लिए किया गया है।

भाव-भंगिमाओं के अंकन:

मूर्तियों की भिन्न-भिन्न भाव-भंगिमाओं के अंकन के लिए उन्हें कई प्रकार की क्रियाओं में संलग्न दिखाया गया है। एक स्त्री अपनी हथेली पर अवस्थित शुक को बोलना सिखा रही है। दूसरी धनुष संधान करती हुई प्रदर्शित है। तीसरी बाँसुरी बजा रही है, चौथी केश-प्रसाधन में व्यस्त है, पाँचवी सद्यः स्नाता नायिका अपने बालों को सुखा रही है, छठी अपने पति को तांबूल प्रदान कर रही है और सातवीं नृत्य की विशिष्ट मुद्रा में है।

इन कृतियों के अतिरिक्त बानर से अपने वस्त्रों को बचाती हुई युवती, वाद्ययंत्र बजाती हुई मदविह्वला नवयौवना तथा पट्टी पर प्रणय सन्देश लिखती हुई विरहिणी, ये सभी मूर्तिचित्र बहुत ही स्वाभाविक तथा भावपूर्ण हैं। एक अन्य मनोरंजक दृश्य एक सुन्दरी बाला का है, जो अपने परिधान में छिपे हुए बिच्छू को हटाने के लिए बड़े संभ्रम में अपने कपड़े झटक रही है। उसकी भयभीत मुद्रा का अंकन मूर्तिकार ने बड़े ही कौशल से किया है। उसकी दाहिनी भौंह बड़े बाँके रूप में ऊपर की ओर उठ गई है और डर से उसके समस्त शरीर में तनाव का बोध होता है। तीव्र श्वांस के कारण उसके उदर में बल पड़ गए हैं, जिसके परिणामस्वरूप कटि और नितम्बों की विषम रेखाएँ अधिक प्रवृद्ध रूप में प्रदर्शित की गई हैं।

Artwork at Chennakeshava Temple
Artwork at Chennakeshava Temple

कला की चरमावस्था:

मन्दिर के भीतर की शीर्षाधार मूर्तियों में देवी सरस्वती का उत्कृष्ट मूर्तिचित्र देखते ही बनता है। देवी नृत्यमुद्रा में है जो विद्या की अधिष्ठात्री के लिए सर्वथा नई बात है। इस मूर्ति की विशिष्ट कलाकी अभिव्यजंना इसकी गुरुत्वाकर्षण रेखा की अनोखी रचना में है। यदि मूर्ति के सिर पर पानी डाला जाए तो वह नासिका से नीचे होकर वाम पार्श्व से होता हुआ खुली वाम हथेली में आकर गिरता है और वहाँ से दाहिने पाँव मे नृत्य मुद्रा में स्थित तलवे (जो गुरुत्वाकर्षण रेखा का आधार है) में होता हुआ बाएँ पाँव पर गिर जाता है। वास्तव में होयसल वास्तु विशारदों ने इन कलाकृतियों के निर्माण में मूर्तिकारी की कला को चरमावस्था पर पहुँचा कर उन्हें संसार की सर्वश्रेष्ठ शिल्पकृतियों में उच्चस्थान का अधिकारी बना दिया है।

1433 ई. में ईरान के यात्री अब्दुल रज़ाक ने इस मन्दिर के बारे में लिखा था कि वह इसके शिल्प के वर्णन करते हुए डरता था कि कहीं उसके प्रशंसात्मक कथन को लोग अतिशयोक्ति न समझ लें।

कर्नाटक के बेलूर में स्थित चेन्नाकेशव मंदिर बेहद प्रसिद्ध है। यह करीब 1000 वर्ष पुराना है और देश के कोने-कोने से श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आते हैं। यह प्रसिद्ध मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है। अपनी नक्काशी और वास्तुकला के लिए भी काफी लोकप्रिय है।

यह मंदिर 103 वर्षों में निर्मित हुआ था। मंदिर का निर्माण होयसल राजवंश के राजा विष्णुवर्धन ने करवाया था। मंदिर 1117 में बनकर तैयार हुआ, जिसका निर्माण नरम सोपस्टोन से हुआ है। चेन्नाकेशव स्वामी को भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है।

यह मंदिर होयसल काल में बना, जिस कारण इसमें होयसल वास्तुकला की झलक दिखती है।

Eastern gopuram: Chennakeshava Temple, Belur
Eastern gopuram: Chennakeshava Temple, Belur

178 फुट लम्बा और 156 फुट चौड़ा चेन्नाकेशव मंदिर, बेलूर

चेन्नाकेशव मंदिर के डिजाइन तथा आकार की बात करें तो यह बेहद सुंदर है। यह सितारे जैसा है और कहते हैं कि इसमें कुल 10,000 बड़ी और छोटी मूर्तियां हैं, जिन्हें एक-दूसरे से जोड़ने की ऐसी विधि का इस्तेमाल करके बनाया गया है, जिसके बारे में बहुत ही कम लोग जातते हैं।

प्रत्येक आकृति एक-दूसरे से अलग है। चट्टान के एक टुकड़े पर उकेरे गए इसके डिजाइन की जटिलता का स्तर प्राचीन कारीगरों की असीम प्रतिभा को दर्शाता है।

मंदिर 178 फुट लंबा और 156 फुट चौड़ा है, जिसमें कुल 48 नक्काशीदार खंभे हैं। इन खंभों पर विभिन्न प्रकार की नक्काशी है।

मंदिर की दीवारों पर पौराणिक पात्रों का चित्रांकन है। इस मंदिर की संरचना इतनी भव्य है कि इसे भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा मान्यता दी गई है। इसके तौन प्रवेश द्वारों में से पूर्वी प्रवेश द्वार सबसे अच्छा और सुंदर माना जाता है। इस मंदिर में रामायण और महाभारत काल से संबंधित कई चित्र चित्रित हैं।

इस मंदिर में सरस्वती मां की भी एक मूर्ति है जो बहुत ही अनोखी है। इस मूर्ति के सिर पर पानी डालने पर नाक के नीचे बाई ओर होता हुआ पानी बाएं हाथ को हथेली में आकर गिरता है। इसके बाद पानी कौ धारा दाएं पैर के तलवे से होते हुए बाएं पैर पर गिरती है।

मंदिर के भव्य प्रवेश द्वार में दोनों ओर दो राजसी गायों के सींग लगे हुए हैं। एक बार जब आप मुख्य स्मारक पर पहुंचते हैं, तो आपको सुंदरियों की आकर्षक मूर्तियां दिखाई देंगी। यहां कुल 42 मूर्तियां हैं जिनमें से प्रत्येक को बहुत ही बारीकी से उकेरा गया है। उनमें से एक दर्पण सुंदरी है, जो एक शोस्टॉपर है। कल्पना कौजिए- एक महिला अपने बाएं हाथ में आईना पकड़े हुए है, सिर से पैर तक चमकदार आभूषणों से सजी हुई है और इस तरह के जीवंत भावों से उकेरी गई है कि ऐसा लगता है जैसे उसने अभी-अभी अपनी सांसें रोकी हों।

कैसे पहुंचें चेन्नाकेशव मंदिर, बेलूर:

इस मंदिर में श्रद्धालु सड़क, वायु और रेल मार्ग के जरिए आसानी से पहुंच सकते हैं। इस मंदिर में जाने के लिए नजदीकी हवाई अड्डा मैंगलोर है और नजदीकी रेलवे स्टेशन हासन जंक्शन है।

अगर आप हवाई जहाज से जा रहे हैं तो आपको एयरपोर्ट पर उतरकर आगे के 180 किलोमीटर का सफर बस या टैक्सी से तय करना पड़ेगा। वहीँ, रेलवे स्टेशन से मंदिर की दूरी महज 25 किलोमीटर है।

Check Also

बांके बिहारी मन्दिर, वृंदावन धाम, मथुरा जिला, उत्तर प्रदेश

बांके बिहारी मंदिर, वृंदावन धाम, मथुरा जिला, उत्तर प्रदेश

बांके बिहारी मंदिर भारत में मथुरा जिले के वृंदावन धाम में बिहारीपुरा में स्थित है। …