डोडीताल, गढ़वाल हिमालय, उत्तरकाशी ज़िला, उत्तराखण्ड

डोडीताल, गढ़वाल हिमालय, उत्तरकाशी जिला, उत्तराखंड: गणेश जी की जन्मस्थली

डोडीताल (Dodital) भारत के उत्तराखण्ड राज्य के उत्तरकाशी ज़िले में स्थित एक मीठे पानी की पर्वतीय झील है। यह 3,657 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। यहाँ से अस्सी गंगा नदी निकलती है, जो आगे भागीरथी नदी में विलय हो जाती है।

डोडीताल पाहाड़ों से धिरा एक पर्यटक आकर्षण है। इसमें मछलियों की कई जातियाँ मिलती हैं, जिनमें हिमालय ब्राउन ट्राउट एक है। माना जाता है कि इन ट्राउट मछलियों को ब्रिटिश राज काल में इस झील में डाला गया था। यह ताल अपनी शांत एवं सुन्दर वातावरण के कारण उत्तर भारत के सबसे खूबसूरत उच्च ऊंचाई झीलों में से एक है।

Name: डोडीताल (Dodital is a freshwater lake in Uttarkashi District)
Location: Garhwal Himalaya, Uttarkashi District, Uttarakhand, India
Deity: भगवान गणेश (Lord Ganesha)
Affiliation: Hinduism

गणेश जी की जन्मस्थली ‘डोडीताल’

‘गणेश जन्म भूमि डोडीताल कैलासू, असी गंगा उद्गम अरू माता अत्रपूर्णा निवासूज्ये।’

यह लोक गीत उत्तरखंडके डेडीताल कैलासू गांव के घर-घर में गाया जाता है। इस लोकगीत से भगवान गणेश जी का बहुत पुराना रिश्ता है।

मान्यता है कि देवों की भूमि उत्तरखंड के इसी गांव में भगवान भोलेनाथ के पुत्र भगवान गणेश का जन्म हुआ था। यहां माता अन्नपूर्णा देवी का प्राचीन मंदिर है जबकि गणेश जी अपनी माता के साथ विराजमान हैं। डोडीताल, जो मूल रूप से बुग्याल के बीच में काफी लंबी-चौड़ी झील है, वहीं गणेश जी का जन्म हुआ था।

यह भी कहा जाता है कि केलसू, जो मूल रूप से एक पट्टी है (पहाड़ी गांवों के समूह को पट्टी के रूप में जाना जाता है) का मूल नाम कैलाशू है।

इसे स्थानीय लोग शिव जी का कैलाश बताते हैं। केलसू क्षेत्र असी गंगा नदी घाटी के 7 गांवों को मिलाकर बना है। भगवान गणेश को स्थानीय बोली में डोडी राजा कहा जाता है जो केदारखंड में गणेश जी के लिए प्रचलित नाम ‘डुंडीसर‘ का अपभ्रंश है।

मान्यता अनुसार डोडीताल क्षेत्र मध्य कैलाश में आता था जो गणेश जी की माता और शिव पत्नी पार्वती का स्नान स्थल था।

वैसे कैलाश पर्वत तो यहां से सैंकड़ों मौल दूर है परंतु स्थानीय लोग मानते हैं कि एक समय यहां माता पार्वती विहार पर थीं तभी उन्होंने स्नान के लिए जाने से पूर्व अपने शरीर के मैल से एक सुंदर बालक गणेश जी को उत्पन्न किया।

How to Reach:

By Air:

  • The nearest Airport is Jolly Grant Airport in Dehradun, which is about 200 km from Uttarkashi HQ. Taxi and bus services are available from Dehradun airport to Uttarkashi HQ.

By Train:

  • Rishikesh, Haridwar & Dehradun all have Railway Stations. Nearest rail-head from Uttarkashi is Rishikesh and Dehradun (200 km approx). From Rishikesh / Dehradun one can take a bus / Taxi to reach Uttarkashi.

By Road:

  • State transport buses play regularly between Uttarkashi and Rishikesh / Dehradun. Local Transport Union Buses and State Transport buses operate between Uttarkashi and Dehradun (200 km), Haridwar (250 km). Gangotri is 100 km from Uttarkashi headquarter. Dodital is 19 km from uttarkashi and 24 km trek after that.

Check Also

National Philosophy Day: Date, History, Wishes, Messages, Quotes

National Philosophy Day: Date, History, Wishes, Messages, Quotes

National Philosophy Day: This day encourages critical thinking, dialogue, and intellectual curiosity, addressing global challenges …