Madhavi Latha Biography, Early Life, Education, Films and Politics

Madhavi Latha Biography, Early Life, Education, Films and Politics

Actress Madhavi Latha is a Telugu actress and Indian politician who appeared in Telugu and Tamil movies. Madhavi joined in Bharatiya Janata Party in 2018 and contested from the Guntur West constituency in the year of 2019 Andhra Pradesh legislative assembly election.

Madhavi Latha Biography:

Full Name: Madhavi Latha (Pasupuleti Madhavi Latha / माधवी लता)
Born: 02 October 1988 Hubli, Karnataka, India
Education:
  • Gulbarga University
  • Post-graduation from Mysore University
Profession: Politician (Bharatiya Janata Party), Actress
Religion: Hindu (Telugu)

Actress Madhavi Latha highlighted her personal life as well as her professional challenges and struggles in an interview with TNR. She also claimed that during the filming of her debut film, her co-star wanted to date her, but she declined.

Her first director offered her a casting couch, and when she declined, she claims he tried to harm her career, which she believes is why she hasn’t received many offers. She admitted that someone has been tormenting her and her family for over ten years and that she is suffering as a result.

Madhavi Latha on Social Media:

Actress Madhavi has 451 thousand followers on her Instagram as well as she has also a YouTube channel as Madhavi Latha ace. She joined in YouTube channel in 2013 and shares a lot of stuff such as skincare, hair-care, food care, yoga, meditation, etc health-related. As per her posts, she is pretty active on her social media.

Film Career:

Year Film Role Language Notes
2007 Athidhi Heroine’s friend Telugu Debut film
2008 Nachavule Anu Telugu
2009 Shh… Telugu
2009 Snehituda Savithri Telugu
2011 Usuru Anusha Telugu
2012 Choodalani Cheppalani Telugu
2013 Anustanam Telugu
2013 Aravind 2 Priya Telugu
2015 Aambala Tamil
2020 Lady Telugu
2021 Madurai Manikuravar Tamil

Political Career:

Madhvi joined in political party Bharatiya Janata Party in 2018. She has also participated in elections from the Guntur West constituency, Andhra Pradesh, India, but she lost in her first attempt.

Short Bio:

Madhavi Latha is an actress who has appeared in films such as Snehithuda (2009), Aambala (2015), and Nachavule (2008). With the Telugu love flick Nachavule (2008), she made her feature film debut, with a critic praising her performance.

Actress Madhavi then spent a year in the United Kingdom, studying for a Masters degree in Fashion Designing at Coventry University, before returning to Hyderabad to resume her film career. She then made a comeback, appearing in films such as Aravind 2 (2013) and the unreleased Choodalani Cheppalani, in which she played a deaf and dumb girl alongside Taraka Ratna. Madhavi’s first Tamil film, Sundar C’s multi-starrer Aambala, was released in 2015.

Actress Madhavi Latha was born in Hubli, Karnataka, India on 02 October 1988. As per the sources, Her parents were originally from coastal Andhra Pradesh, but her marital status is not available on the internet.

Education:

Madhavi Latha Pasupuleti has completed her graduation from Gulbarga University, Karnataka, India. Gulbarga University is a public university located in kalaburagi, Karnataka.

After her graduation, she has done her post-graduation from Mysore University, Karnataka, India. Mysore University is a public university that is also one of the best universities in India.

Madhavi Latha In News:

माधवी लता (Madhavi Latha) हैदराबाद से बीजेपी की उम्मीदवार हैं। उनका मुकाबला ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता असदुद्दीन ओवैसी से है। इंडिया टीवी के रजत शर्मा की ‘आप की अदालत’ को दिया माधवी लता का इंटरव्यू चर्चा में है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से यह इंटरव्यू देखने की अपील की है।

बेबाकी से जवाब देने के लिए माधवी लता की सराहना करते ही पीएम मोदी ने एक्स/ट्विटर पर लिखा है, “माधवी लता जी, आपका ‘आप की अदालत’ एपिसोड असाधारण है। आपने बेहद तार्किक तरीके से काफी ठोस मुद्दे उठाए हैं। मेरी शुभकामनाएँ आपके साथ हैं। मैं सभी से आज (7 अप्रैल 2024) सुबह 10 बजे या रात 10 बजे इस कार्यक्रम का दोबारा प्रसारण देखने का भी आग्रह करता हूँ। आप सभी को इससे काफी उपयोगी जानकारी मिलेगी।”

यह इंटरव्यू करीब 1 घंटे 25 मिनट का है। इसमें अपनी जीवन यात्रा, ओवैसी से मुकाबले, हैदराबाद के मुस्लिम इलाकों में सामाजिक कार्यों, गरीब मुस्लिमों की स्थिति से जुड़े सवालों का माधवी लता (Madhvi Latha in Aap Ki Adalat) ने बेबाक तरीके से जवाब दिया। कई चौंकाने वाले खुलासे भी उन्होंने इस दौरान किए हैं। इनमें से एक खुलासा हैदराबाद की मुस्लिम बच्चियों की बिक्री को लेकर है। उन्होंने 16 साल की लड़की से 70 साल के अरब के व्यक्ति के निकाह से लेकर, मध्य-पूर्व में एक लड़की के 18 बार निकाह होने की घटना के बारे में बताया है।

रजत शर्मा ने माधवी लता से पूछा कि आप पर आरोप लगते हैं कि आप हैदराबाद को बदनाम करती हैं। आप कहती हैं कि यहाँ लड़कियाँ बेची जाती हैं। जवाब में एक घटना का जिक्र करते हुए बीजेपी उम्मीदवार ने कहा, “15 दिन पहले की बात है। एक लड़की ने मिडिल ईस्ट से अपनी वालिदा (अम्मी) को कॉल कर कहा कि यदि आपके पास पैसे हैं तो वहाँ (हैदराबाद) दावत दे दीजिए। आपकी बेटी की 18 बार शादी हुई है।” उन्होंने आगे बताया कि 16 साल की एक लड़की की शादी अरब के 70 साल के आदमी से होती है।

माधवी लता ने हैदराबाद की गलियों में ऐसे कई पसमांदा मुस्लिमों के घरों का जिक्र किया जिनकी आवाज उनकी चारदीवारी से बाहर नहीं निकलती है। इन घरों की हालात बयाँ करते हुए उन्होंने बताया, “वे गरीबी के दलदल से बाहर निकलने के लिए बेटियों की 3-4 बार शादियाँ करवा देते हैं, क्योंकि उन पैसों से पीछे 7-8 बच्चों को खाना मिलता है। कई लड़कियाँ बिक जातीं हैं अपने घर में खाना लाने के लिए।”

मुस्लिम महिलाओं को भड़काने के आरोपों पर भी माधवी लता से सवाल पूछा गया। रजत शर्मा ने कहा कि आप पर आरोप लगते हैं कि आप जिन मुस्लिम महिलाओं से बार-बार मिलने जाती हैं उनको भड़काती हैं। उनको कहती हैं कि घरों से बाहर निकलो। कुछ काम करो। बच्चे पैदा नहीं करो।

जवाब में माधवी लता ने कहा, “मदरसों को मैं मदद भिजवाती हूँ, मेडिकल कैंप्स फ्री में लगवाती हूँ, फ्री में दवाइयाँ हमलोग देते हैं। रोजा-इफ्तार के टाइम पर खाना भिजवाते हैं। कपड़े और अन्य मदद भी देते हैं। लेकिन ये लोग हमसे कहते हैं कि अम्मा आप ये सब कर रहे हैं लेकिन कहीं भी नहीं बताना कि हमारे मदरसे का नाम क्या है। हम कैसे दिखते हैं और क्या करते हैं, क्योंकि हमें धमकी दी जाती है। मौलाना हमारे टीम मेंबर्स को कहते हैं कि आप आएँगे तो टाँग तोड़ देंगे। चुपचाप आना है और चुपचाप चले जाना है।”

उन्होंने कहा, “हम औरतों से यह नहीं कहते कि आप बच्चे पैदा न करिए। हम उनसे कहते हैं कि कितने भी बच्चे पैदा करिए पांडवों को पैदा करिए, कौरवों को पैदा मत करिए। हम उनसे ये कहते हैं कि आप बच्चों को पैदा कर रहे हैं लेकिन उन्हें खाना, कपड़ा, पढ़ाई नहीं दे रहे हैं तो देश को क्या दे रहे हैं। देश को ऐसे बच्चे दीजिए जिन पर नाज हो।”

Check Also

Valmiki

Valmiki: Maharishi Valmiki Biography, Life History

Valmiki — Maharishi (the great sage) claims the distinction of being the author of the …