भारत पाकिस्तान मैच में पहले टूटती थी TV, इस बार मार दी गोली

भारत पाकिस्तान मैच में पहले टूटती थी TV, इस बार मार दी गोली

यूट्यूबर ने मैच के बारे में पूछा, गार्ड ने जान से ही मार दिया

पुलिस ने आरोपित सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है। ये खबर सामने आने के बाद हर कोई हैरान है। मृतक का नाम साद अहमद है।

भारत पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच के बाद पाकिस्तान से अक्सर खबरें आती थी टीवी टूटने की, या सोशल मीडिया पर रोते हुए फैन्स की, या फिर कप्तान कोच के बदलने का, लेकिन इस बार तो हद ही हो गई है। पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले कराची में एक सिक्योरिटी गार्ड ने यूट्यूबर को ही मार दिया। यूट्यूबर लोगों से क्रिकेट विश्वकप में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर सवाल पूछ रहा था, लेकिन गुस्साए गार्ड ने उसे गोली मार दी।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूट्यूबर का नाम साद अहमद था। उसकी उम्र 24 साल थी और 2 बच्चों का पिता था। साद यूट्यूबर चैनल के लिए वीडियो व्लॉग बनाता था। वो कराची के मोबाइल मार्केट में लोगों की वीडियो बाइट ले रहा था। इसी दौरान उसने सिक्योरिटी गार्ड से भी कुछ पूछने की कोशिश की, लेकिन गुस्साए सिक्योरिटी गार्ड ने उसे एकदम पास से गोली मार दी। वो तुरंत वहीं गिर गया। कुछ सेकंड तक लोगों ने उसे उठाने और समझाने की कोशिश की, और अस्पताल के लिए लेकर भागे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने आरोपित सिक्योरिटी गार्ड को उसी दिन 5 जून को गिरफ्तार कर लिया। सिक्योरिटी गार्ड ने कहा कि उसे पता ही नहीं कि इस बंदूक से गोली कैसे चली। उसे बंदूक चलाना नहीं आता। उसने बताया कि वो 5 बच्चों का पिता है, अब उसका क्या होगा, ये उसे नहीं मालूम। कराची की ये खबर सामने आने के बाद हर कोई हैरान है।

बता दें कि ये समाचार भारत के लोगों तक तब पहुँचा है, जब भारत-पाकिस्तान के बीच आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्वकप का मुकाबला हो चुका है। ये मुकाबला काफी करीबी रहा था। भारत ने पाकिस्तान को 6 रनों से हरा दिया था। भारतीय टीम महज 119 रन ही बना पाई थी, लेकिन पाकिस्तानी टीम महज 113 रन ही बना पाई, जिसके बाद से पाकिस्तानी क्रिकेट फैन पाकिस्तान की टीम पर गुस्सा उतार रहे हैं।

Check Also

क्रिसमस से पहले की शाम 1 लाख लोग करेंगे गीता पाठ, PM मोदी को भी न्योता

क्रिसमस से पहले की शाम 1 लाख लोग करेंगे गीता पाठ, PM मोदी को भी न्योता

हिन्दू संगठन को अनुमति नहीं दे रहा पश्चिम बंगाल का प्रशासन कोलकाता में सामूहिक गीता …