विष्णुपद मंदिर, गया, बिहार

विष्णुपद मंदिर, गया, बिहार: भगवान विष्णु को समर्पित प्राचीन हिंदू मंदिर

विष्णुपद मंदिर गया जिले में मोक्षदायिनी फल्गु नदी के किनारे पर स्थित है। वैसे इस मंदिर का वर्णन रामायण में भी है लेकिन वर्तमान में स्थित मंदिर का निर्माण इंदौर की महारानी अहिल्या बाई द्वारा कराया गया था। विष्णुपद मंदिर सोने को कसने वाला पत्थर कसौटी से बना है, जिसे जिले के अतरी प्रखंड के पत्थरकट्‌टी से लाया गया था। इस मंदिर की ऊंचाई करीब सौ फीट है। सभा मंडप में 44 पिलर हैं। इस मंदिर की भव्यता और वैभव अद्भुत है।

विष्णुपद मंदिर, गया, बिहार

Name: विष्णुपद मंदिर, गया, बिहार [Vishnupad Temple, Gaya]
Location: Chand Chaura, Gaya, Bihar 823001 India
Deity: Lord Vishnu
Affiliation: Hinduism
Architecture: Shikhara
Rebuilt by: rebuilt by Queen Ahilyabai Holkar of Indore in year 1787
Festival:
Governing body: Bihar state board of religious trust, Vidyapati Marg, Patna 800001, Bihar

जैसा कि नाम से पता चलता है, विष्णुपद मंदिर 40 सेमी लंबे पदचिह्न के लिए प्रसिद्ध है, जिसमें शंकम, चक्रम और गधम सहित नौ प्रतीक हैं। कहा जाता है कि ये भगवान विष्णु के अस्त्रों का प्रतीक हैं।

विष्णुपद, जिसे धर्मशिला के नाम से भी जाना जाता है, एक ठोस चट्टान पर उत्कीर्ण है और चांदी के धातु से सुसज्जित है। इन पदचिह्नों का श्रृंगार रक्त चंदन से किया जाता है। इस पर गदा, चक्र, शंख आदि अंकित किए जाते हैं। यह परंपरा भी काफी पुरानी बताई जाती है जो कि मंदिर में अनेक वर्षों से की जा रही है। इस मंदिर का अष्टकोणीय आकार इस मंदिर की भव्यता को बेहद आकर्षित बनाता है।

पवित्र स्थान गया का नाम गयासुर नामक राक्षस के नाम पर रखा गया है, जिसने एक अर्घ्य दिया और वरदान मांगा कि जो भी उसे देखता है, उसे मोक्ष मिलेगा। इसके कारण गलत होने के बाद भी लोगों ने उसे देखकर मोक्ष प्राप्त करना शुरू कर दिया। इसका सामना करने और मानवता को बचाने में असमर्थ, सर्वशक्तिमान उसके सामने प्रकट हुए और उसे नीचे की दुनिया में जाने के लिए कहा। भगवान विष्णु ने गयासुर के सिर पर अपना दाहिना पैर रखकर उसे उस चट्टान पर अपने पैरों के निशान छापते हुए पाताललोक में भेज दिया जो आज भी दिखाई दे रहा है। पितृपक्ष के अवसर पर यहां श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जुटती है।

ऐसी भी मान्यता है कि पितरों के तर्पण के पश्चात इस मंदिर में भगवान विष्णु के चरणों के दर्शन करने से समस्त दुखों का नाश होता है एवं पूर्वज पुण्यलोक को प्राप्त करते हैं।

इस मंदिर परिसर के अंदर ही कुछ और छोटे मंदिर भी हैं जो भगनान नरसिंह को और भगवान शिव के अवतार ‘फल्गीश्वर’ को समर्पित हैं। ये मंदिर हिन्दुओं के लिए बहुत ही का स्थान रखता हैं। यह मंदिर श्रद्धालुओं के अलावा पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है।

विष्णुपद मंदिर (विष्णु के पैरों का मंदिर) भगवान विष्णु को समर्पित एक प्राचीन हिंदू मंदिर है गया, बिहार, भारत में, फल्गु नदी के तट पर स्थित है। ऐसा माना जाता है कि मंदिर उस स्थान पर बनाया गया है जहाँ विष्णु ने राक्षस गयासुर को मार डाला था या उसे जमीन में दबा दिया था। मंदिर में 40 सेमी का एक पदचिह्न है जिसे भगवान विष्णु का माना जाता है जो बेसाल्ट के एक खंड में उकेरा गया है, जिसे धर्मशिला के रूप में जाना जाता है जिसे तब बनाए रखा गया था जब देवता ने गयासुर की छाती पर पैर रखा था और फिर उसे जमीन में दबा दिया था।

संरचना के शीर्ष पर 50 किलो सोने का झंडा है, जिसे एक भक्त गयापाल पंडा बाल गोविंद सेन ने दान किया था।

विष्णुपद मंदिर गया में श्राद्ध कर्म का केंद्र है।

ब्रह्म कल्पित ब्राह्मण, जिन्हें गयावाल ब्राह्मण या गयावाल तीर्थ पुरोहित या गया के पंडों के रूप में भी जाना जाता है, प्राचीन काल से मंदिर के पारंपरिक पुजारी हैं। महान संत माधवाचार्य, चैतन्य महाप्रभु, वल्लभाचार्य ने इस मंदिर का दौरा किया है।

गया में विद्यमान है विष्णुजी के चरण चिन्ह
गया में विद्यमान है विष्णुजी के चरण चिन्ह

Legend / दंतकथा:

एक बार गयासुर नामक एक राक्षस ने घोर तपस्या की और वरदान मांगा कि जो कोई भी उसके दर्शन करेगा उसे मोक्ष प्राप्त हो। चूंकि मोक्ष जीवनकाल में धर्मी होने से प्राप्त होता है, इसलिए लोग इसे आसानी से प्राप्त करने लगे। अनैतिक लोगों को मोक्ष प्राप्त करने से रोकने के लिए भगवान विष्णु ने गयासुर को धरती के नीचे जाने को कहा और असुर के सिर पर अपना दाहिना पैर रखकर ऐसा किया। गयासुर को धरती की सतह से नीचे धकेलने के बाद भगवान विष्णु के पैरों के निशान सतह पर रह गए जो आज भी हम देखते हैं। पैरों के निशान में शंखम, चक्रम और गधम सहित नौ अलग-अलग प्रतीक हैं। माना जाता है कि ये भगवान के हथियार हैं। अब धरती में धकेला गया गयासुर भोजन के लिए विनती करने लगा। भगवान विष्णु ने उसे वरदान दिया कि हर दिन कोई न कोई उसे भोजन देगा। जो कोई ऐसा करेगा, उसकी आत्मा स्वर्ग पहुंच जाएगी। जिस दिन गयासुर को भोजन नहीं मिलेगा, ऐसा माना जाता है कि वह बाहर आ जाएगा। हर दिन भारत के विभिन्न हिस्सों से कोई न कोई अपने दिवंगत के कल्याण के लिए प्रार्थना करता है और गयासुर को भोजन कराता है।

इतिहास और स्थान:

मंदिर की निर्माण तिथि अज्ञात है और ऐसा माना जाता है कि राम सीता के साथ इस स्थान पर आए थे। वर्तमान संरचना का पुनर्निर्माण इंदौर की शासक देवी अहिल्या बाई होल्कर ने १७८७ में फल्गु नदी के तट पर किया था। अहिल्याबाई होल्कर ने मंदिर का निर्माण करवाया था, अपने अधिकारियों को पूरे क्षेत्र में मंदिर के लिए सर्वोत्तम पत्थर का निरीक्षण करने और खोजने के लिए भेजा था, और उन्होंने अंततः जयनगर में मुंगेर का काला पत्थर सर्वोत्तम विकल्प के रूप में पाया। चूंकि गया से कोई उचित सड़क नहीं थी और पहाड़ बहुत दूर थे, अधिकारियों ने एक और पहाड़ ढूंढा जहां वे पत्थर तराश सकें और आसानी से पत्थर को गया ला सकें, वह स्थान बथानी ( गया जिले का एक छोटा सा गांव ) के पास था। अधिकारियों ने राजस्थान से कारीगरों को बुलाया। उन्होंने पथरकट्टी (एक गांव और बिहार में एक पर्यटन स्थल ) में मंदिर की नक्काशी शुरू की बिहार सरकार ने इस जगह को बिहार के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक के रूप में चिन्हित किया है। विष्णुपद मंदिर के दक्षिण-पश्चिम में ब्रह्मजूनी पहाड़ी की चोटी तक जाने वाली 1000 पत्थर की सीढ़ियाँ गया शहर और विष्णुपद मंदिर का दृश्य दिखाती हैं, जो एक पर्यटन स्थल है। इस मंदिर के पास कई छोटे मंदिर भी हैं।

वास्तुकला:

सा माना जाता है कि मंदिर का निर्माण केंद्र में भगवान विष्णु के पैरों के निशान के साथ किया गया था। हिंदू धर्म में, यह पदचिह्न भगवान विष्णु द्वारा गयासुर के सीने पर अपना पैर रखकर उसे वश में करने के कार्य को दर्शाता है। विष्णुपद मंदिर के अंदर, भगवान विष्णु के 40 सेमी लंबे पदचिह्न ठोस चट्टान में अंकित हैं और एक चांदी की परत वाले बेसिन से घिरे हैं। इस मंदिर की ऊंचाई 30 मीटर है और इसमें सुंदर नक्काशीदार स्तंभों की 8 पंक्तियाँ हैं जो मंडप को सहारा देती हैं। मंदिर लोहे के क्लैंप से जुड़े बड़े ग्रे ग्रेनाइट ब्लॉकों से बना है। अष्टकोणीय मंदिर पूर्व की ओर है। इसकी पिरामिडनुमा मीनार 100 फीट ऊपर उठती है। मीनार में ढलानदार किनारे हैं जिनमें बारी-बारी से इंडेंट और सादे खंड हैं। शीर्ष पर शामिल चोटियों की एक श्रृंखला बनाने के लिए खंडों को एक कोण पर सेट किया गया है। मंदिर के अंदर एक गर्भगृह है, जिसमें चांदी से लेपित षटकोणीय रेलिंग है, जिसे पहल के नाम से भी जाना जाता है।

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार पृथ्वी पर तीन ऐसे क्षेत्र हैं जिन्हें पिंडदान के लिए सबसे उत्तम माना गया है। ये हैं: बद्रीनाथ का ब्रह्मकपाल क्षेत्र, हरिद्वार का नारायणी शिला क्षेत्र और बिहार का गया क्षेत्र। तीनों स्थान ही पितरों की मुक्ति के लिए महत्वपूर्ण स्थान हैं। लेकिन इनमें गया क्षेत्र का विशेष महत्व है। ऐसा इसलिए क्योंकि यहाँ स्थित हैं कुछ ऐसे दिव्य स्थान जहाँ पिंडदान करने से पूर्वजों को साक्षात भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता है और उन्हें मुक्ति मिलती है। इसी गया क्षेत्र में स्थित है अतिप्राचीन विष्णुपद मंदिर जो सनातन के अनुयायियों में सबसे पवित्र माना गया है। इस मंदिर में स्थित हैं भगवान विष्णु के चरणचिह्न जिनके स्पर्श मात्र से ही मनुष्य के सभी पापों का नाश होता है।

सतयुग काल से ही अंकित हैं पदचिह्न:

मंदिर के गर्भगृह में स्थापित जिस शिला (पत्थर) पर भगवान शिव के पदचिह्न अंकित हैं, उसे धर्मशिला कहा जाता है। गया महात्म्य के अनुसार इसे स्वर्ग से लाया गया था। पुराणों के अनुसार गयासुर नामक एक असुर ने तपस्या कर भगवान से आशीर्वाद प्राप्त किया। लेकिन इसका दुरुपयोग करते हुए उसने देवताओं को ही तंग करना शुरू कर दिया। इससे त्रस्त होकर देवताओं ने भगवान विष्णु से प्रार्थना की। भगवान विष्णु ने अपनी गदा से गयासुर का वध कर दिया।

बाद में भगवान विष्णु ने गयासुर के सिर पर एक पत्थर रखकर उसे अपने पैरों से दबा दिया। यह पत्थर वही धर्मशिला थी जिसे स्वर्ग से लाया गया था। पैरों से इस पत्थर को दबाने के कारण उस पर भगवान विष्णु के चरण के निशान अंकित हो गए और गयासुर को मोक्ष की प्राप्ति हुई। गयासुर ने भी भगवान से यह वरदान माँगा कि जितनी भूमि पर गयासुर का शरीर है वह स्थान अत्यंत पवित्र माना जाए और यहाँ पिंडदान करने से पूर्वजों को मोक्ष की प्राप्ति हो। तब से ही गया क्षेत्र पितरों की मुक्ति के लिए पवित्रतम पिंडदान क्षेत्र माना जाने लगा।

मंदिर इसलिए भी विशेष हो जाता है क्योंकि यहाँ भगवान श्री राम और माता सीता भी यहाँ आए थे। यह वही स्थान है, जहाँ माता सीता ने महाराज दशरथ को पवित्र फल्गु नदी के किनारे बालू से बना पिंड अर्पित किया था। इसके बाद से इस स्थान पर बालू के पिंडदान की प्रथा है।

18वीं शताब्दी में हुआ था जीर्णोद्धार:

हालाँकि मंदिर में कई युगों से भगवान विष्णु के चरणचिह्न अंकित हैं और पौराणिक काल से ही यहाँ तर्पण एवं पिंडदान का कार्य होता आ रहा है। लेकिन मंदिर का वर्तमान स्वरूप इंदौर की महारानी अहिल्याबाई होल्कर द्वारा दिया गया है। इस मंदिर का निर्माण जयपुर के कारीगरों ने काले ग्रेनाइट पत्थर को तराश कर किया है। मंदिर के गुंबद की जमीन से ऊँचाई लगभग 100 फुट है। इसके अलावा मंदिर का प्रवेश और निकास द्वार भी चाँदी का ही है।

विष्णुपद मंदिर के शिखर पर 50 किलोग्राम सोने का कलश स्थापित किया गया है। इसके अलावा मंदिर में 50 किग्रा सोने से बनी ध्वजा भी स्थापित है। इसके अलावा मंदिर के गर्भगृह में 50 किग्रा चाँदी का छत्र और 50 किग्रा चाँदी का अष्टपहल है।

मंदिर के गर्भगृह में स्थापित भगवान विष्णु के चरणचिह्नों में गदा, शंख और चक्र अंकित है। प्रतिदिन इन पदचिह्नों का श्रृंगार रक्त चंदन से किया जाता है। गया क्षेत्र में स्थित 54 वेदियों में से 19 वेदियाँ विष्णुपद मंदिर में ही स्थित हैं जहाँ पूर्वजों की मुक्ति के लिए पिंडदान किया जाता है। इन 19 वेदियों में से 16 वेदियाँ अलग हैं और तीन वेदियाँ रुद्रपद, ब्रह्मपद और विष्णुपद हैं जहाँ खीर से पिंडदान का विधान है।

कैसे पहुँचे?

गया में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा स्थित है। चूँकि गया एक बौद्ध क्षेत्र भी है इसलिए यहाँ श्रीलंका, थाईलैंड, सिंगापुर और भूटान जैसे देशों से भी फ्लाइट आती रहती हैं। इसके अलावा बिहार का दूसरा सबसे व्यस्त हवाईअड्डा गया, दिल्ली, वाराणसी और कोलकाता जैसे शहरों से भी जुड़ा हुआ है। गया जंक्शन दिल्ली और हावड़ा रेललाइन पर स्थित है। यहाँ से कई बड़े शहरों के लिए ट्रेनें चलती हैं। यहाँ तक कि बिहार और झारखंड में गया ही एकमात्र उन 66 रेलवे स्टेशनों में शामिल है जिन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनाए जाने की योजना है। इसके अलावा सड़क मार्ग से भी गया, बिहार और देश के अन्य शहरों से जुड़ा हुआ है। कोलकाता से दिल्ली तक जाने वाली ग्रैंड ट्रंक रोड गया से 30 किमी दूर स्थित दोभी से गुजरती है। गया से पटना 105 किमी, वाराणसी 252 किमी और कोलकाता 495 किमी की दूरी पर स्थित है।

Check Also

National Philosophy Day: Date, History, Wishes, Messages, Quotes

National Philosophy Day: Date, History, Wishes, Messages, Quotes

National Philosophy Day: This day encourages critical thinking, dialogue, and intellectual curiosity, addressing global challenges …