Happy Dhanteras Festival Greeting Card For Hindu Friends

Happy Dhanteras Festival Greeting Card For Hindu Friends

Happy Dhanteras Festival Greeting Card For Hindu Friends

Happy Dhanteras Festival Greeting Card For Hindu Friends

धनतेरस का त्योहार पूरे देश में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस त्योहार को साल के सबसे शुभ त्योहार में से एक माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन सोना-चांदी व अन्य आभूषण खरीदने से घर में बरकत आती है, जो त्योहार का एक प्रमुख हिस्सा भी है। पंचांग के अनुसार, धनतेरस कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है। वहीं, इस दिन स्वास्थ्य के देवता भगवान धन्वन्तरि की पूजा अवश्य करना चाहिए।

साथ ही उन्हें फल, फूल और मिठाई आदि का भोग लगाके उनकी सच्चे भाव के साथ आरती करनी चाहिए। इससे घर के प्रत्येक सदस्य को अच्छे स्वास्थ्य और बरकत की प्राप्ति होती है, तो आइए यहां आरती पढ़ते हैं।

।।भगवान धन्वन्तरि जी की आरती।।

ॐ जय धन्वन्तरि देवा, स्वामी जय धन्वन्तरि जी देवा।
जरा-रोग से पीड़ित, जन-जन सुख देवा।।
स्वामी जय धन्वन्तरि देवा, ॐ जय धन्वन्तरि जी देवा ॥
तुम समुद्र से निकले, अमृत कलश लिए।
देवासुर के संकट आकर दूर किए।।
स्वामी जय धन्वन्तरि देवा, ॐ जय धन्वन्तरि जी देवा॥
आयुर्वेद बनाया, जग में फैलाया।
सदा स्वस्थ रहने का, साधन बतलाया।।
स्वामी जय धन्वन्तरि देवा, ॐ जय धन्वन्तरि जी देवा॥
भुजा चार अति सुंदर, शंख सुधा धारी।

Check Also

Santa and the Christmas gift: Children's Story

Santa and the Christmas gift: Children’s CHristmas story by Manjari Shukla

Santa and the Christmas gift: Santa was in a fix. He was forced to unwrap …

Leave a Reply