Statue of Belief, Nathdwara, Rajasthan: भगवान शिव की सबसे ऊंची मूर्ति

Statue of Belief, Nathdwara, Rajasthan: भगवान शिव की सबसे ऊंची मूर्ति

Statue of Belief, Nathdwara, Rajasthan – भगवान शिव की सबसे ऊंची मूर्ति राजस्थान के नाथद्वारा (जिला राजसमंद) में बनी है। इस मूर्ति में भगवान शिव को बैठे हुए दिखाया गया है। उनका बायां पैर दाहिने घुटने पर है और बाएं हाथ में त्रिशूल है। चेहरे पर भाव हर्षित और भक्तिपूर्ण है।

इस विशाल प्रतिमा को 2009 में डिजाइन किया गया था, निर्माण अगस्त 200 में शुरू हुआ और 2020 में पूरा हुआ। इस विशाल मूर्ति की आसन (110 फुट) सहित कुल ऊंचाई 369 फुट है और जब मौसम साफ हो तो इसे 20 किलोमीटर दूर से भी देखा जा सकता है।

विश्वास की मूर्ति: भगवान शिव की सबसे ऊंची मूर्ति

Name: विश्वास की मूर्ति / विश्वास स्वरूपम (Statue of Belief)
Location: 120 Feet Road, Nathdwara, Rajsamand District, Rajasthan 313301 India
गणेश टेकरी, नाथद्वारा, राजसमन्द जिला, राजस्थान, भारत
Dedicated to: Lord Shiva
Affiliation: Hinduism
Sculpture: Murtikar Naresh Kumawat
ऊँचाई: 369 फीट (112 मी॰)
निर्माण आरंभ – निर्माण पूर्ण: अप्रैल, 2013 – 17 अगस्त, 2019
उद्घाटन तिथि: 29 अक्टूबर, 2022

मूर्ति के आकार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मूर्ति का अकेला सिर ही 77 फुट लंबा है। भगवान शिव की मूर्ति के अलावा उनकी सवारी नंदी बैल की हध भी बहुत बड़ी है। नंदी बैल 25 फुट ऊंचे और 37 फुट लंबे हैं। शिवजी के गले में शोभायमान नाग की लंबाई लगभग 100 फुट है।

इस मूर्ति का निर्माण महान शिवभक्त सेठ मदन पालीवाल ने करवाया था। दर्जनों कम्पनियों के मालिक अरबपति मदन पालीवाल का जन्म नाथद्वारा में हुआ था।

एक साधारण परिवार में जन्मे पालीवाल, एक उद्यमी से अरबपति बनने तक की अपनी यात्रा का श्रेय भगवान शिव की कृपा को देते हैं।

इस प्रतिमा का डिजाइन भारत की सबसे मशहूर आर्किटैक्ट कम्पनी शापूरजी प्लोंजी ने तैयार किया और निर्माण महान जहाज निर्माता इंजीनियर नरेश कुमावत ने किया। इस मूर्ति को पहले मिट्टी और कंक्रीट से तैयार किया गया था, उसके बाद इस पर तरल जस्ता का कई इंच मोटा छिड़काव किया गया और अंत में तांबे का लेप लगाया गया। इससे यह मूर्ति बारिश और राजस्थान की चिलचिलाती धूप से सुरक्षित हो गई और यह बिना किसी बड़ी मुरम्मत के 250 साल तक स्थिर रहेगी।

Nandi Bull
Nandi Bull

यह परिसर लगभग 55 एकड़ में फैला हुआ है, जिसमें बाग-बगीचों, हर्बल पार्क, वॉटर पार्क, पार्किग और बच्चों के लिए एक मिनी डिज्नीलैंड शामिल है। मूर्ति अंदर से खोखली है और इसमें चार मंजिलें हैं। इनमें कई सभागार, मीटिंग हॉल और 3डी स्क्रीन हैं जिस पर तीर्थयात्रियों को हिन्दू धर्म, भारतीय इतिहास और विरासत से संबंधित लघु फिल्में दिखाई जाती हैं।

बच्चों और युवाओं को हिन्दू धर्म तथा विरासत से जोड़ने के लिए इस खंड में हिन्दू धर्म के वेदों, पुराणों, रामायण, महाभारत और महान संतों तथा विचारकों के चित्र तथा प्रतिमाओं को स्थापित किया गया है।

अंदर तक पहुंचने के लिए चार लिफ्टें और 700 सीढ़ियां हैं। मूर्ति का आंतरिक भाग इतना विशाल है कि इसके अंदर एक साथ 10,000 लोग समा सकते हैं।

इस मूर्ति के निर्माण में 50,000 कारीगरों ने 10 साल तक काम किया और इसके निर्माण में 30,000 टन स्टील, जस्ता, पीतल, कांस्य और तांबे का इस्तेमाल किया गया, जबकि अढ़ाई लाख घन टन कंक्रीट इसमें लगा है।

यह प्रतिमा इतनी मजबूत है कि 250 कि.मी. की गति से चलने वाली हवा भी इसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा पाती | इसके निर्माण में 300 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत आई थी।

~ बलराज सिंह सिद्धू

Check Also

Shubhchintak: 2025 Gujarati Crime thriller Drama Film, Trailer, Review

Shubhchintak: 2025 Gujarati Crime thriller Drama Film, Trailer, Review

Movie Name: Shubhchintak Directed by: Nisarg Vaidya Starring: Swapnil Joshi, Manasi Parekh, Viraf Patell, Deep …