अपना घर

Our Home - Poemआओ तुमको दिखलाता हूँ,
एक जगह मै ऐसे।

नहीं दूसरी दुनिया में,
कोई भी उसके जैसी।

यह हैं मेरे मम्मी-पापा
यह है मेरा भैया।

नाच रही वो छोटी बहना,
करके ता-ता थैया।

यह सारी दुनिया अच्छी है,
अच्छे हैं सब गॉव-शहर।

लेकिन सबसे प्यारा लगता,
सबको अपना-अपना घर।

Check Also

Maha Kumbh 2025: क्या होता है अखाड़ा और कौन से हैं भारत के प्रमुख अखाड़े

Maha Kumbh and Akhada: क्या होता है अखाड़ा और कौन से हैं भारत के प्रमुख अखाड़े

Maha Kumbh and Akhada 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में 13 जनवरी से महाकुंभ …