अकड़ - दीनदयाल शर्मा

अकड़ – दीनदयाल शर्मा

Akadअकड़-अकड़ कर

क्यों चलते हो

चूहे चिंटूराम,

ग़र बिल्ली ने

देख लिया तो

करेगी काम तमाम,

चूहा मुक्का तान कर बोला

नहीं डरूंगा दादी

मेरी भी अब हो गई है

इक बिल्ली से शादी।

∼ दीनदयाल शर्मा

Check Also

मजदूर दिवस पर नारे

मजदूर दिवस पर नारे विद्यार्थियों और बच्चों के लिए

Labour Day Slogans in Hindi: प्रतिवर्ष 1 मई को विश्व स्तर पर मजदूर दिवस मनाया …