ऐ मेरे बेटे सुन मेरा कहना - साहिर लुधियानवी

ऐ मेरे बेटे सुन मेरा कहना: पितृ दिवस पर फ़िल्मी गीत

आ गले लग जा 1973 में बनी हिन्दी भाषा की प्रेमकहानी फ़िल्म है जिसका निर्देशन मनमोहन देसाई ने किया है। इसमें शशि कपूर, शर्मिला टैगोर और शत्रुघ्न सिन्हा हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट बनी थी। फिल्म अपने अद्भुत हिट गानों के लिए प्रसिद्ध है, जिसमें साहिर लुधियानवी के गीतों के साथ आर॰ डी॰ बर्मन द्वारा संगीत था। इस फिल्म को तेलुगु और तमिल में पुनर्निर्मित किया गया था। 1985 की हिन्दी फिल्म प्यार झुकता नहीं इस फिल्म से प्रेरित थीं।

ऐ मेरे बेटे, सुन मेरा कहना
चाहे दुःख होए, हँसते ही रहना – २

तू मेरे बेटे क्यों रोये, अखियों के मोती क्यों खोये
मैं तेरा घोडा मैं हाथी, मैं तेरे सुख दुःख का साथी
तेरा मैं सहारा हूँ, मेरा तू सहारा है
जान से भी प्यार है आजा आजा

ऐ मेरे बेटे, सुन मेरा कहना
चाहे दुःख होए, हँसते ही रहना

रखना भरोसा उसपे सदा, जिसने है सबको जनम दिया
कल तेरा पापा रहे ना रहे, अब जो कहा फिर कहे ना कहे
कहा ना भुलाना, तू वही रखवाला है
उसीको बुलाना तू आजा आजा

ऐ मेरे बेटे, सुन मेरा कहना
चाहे दुःख होए, हँसते ही रहना

सोचा था क्या और क्या लाया, देते हुए जी भर आया
ले यह बैसाखी ले ले रे, मेरे अभागे हाथो से
इसीके सहारे चल, चल मेरे प्यारे चल
पापा के दुल्हारे चल आजा आजा

साहिर लुधियानवी

चित्रपट : आ गले लग जा (१९७३)
गीतकार : साहिर लुधियानवी
संगीतकार : राहुल देव बर्मन
गायक : किशोर कुमार, पूर्णिमा
सितारे : शशि कपूर, शर्मीला टैगोर, शत्रुघ्न सिन्हा, ओम प्रकाश

Aa Gale Lag Jaa is a 1973 Indian Hindi romantic film directed by Manmohan Desai based on a story by Smt. Jeevanprabha M. Desai. It stars Shashi Kapoor, Sharmila Tagore and Shatrughan Sinha. The film became a box office hit.

Sushma Shreshta received a Filmfare nomination as Best Female Playback Singer for the song “Tera Mujhse Hai.” Her nomination is the only Filmfare nomination for the film. Aa Gale Lag Jaa is noted for its wonderful hit songs which had music by R.D. Burman with lyrics by Sahir Ludhianvi.

The film was remade in Telugu as Manchi Manushulu and in Tamil as Uthaman.

Check Also

Guru Nanak Jayanti Recipes: Gurpurab Recipes

Love Never Dies: Guru Nanak Devotional Poetry

‘Guru Nanak Dev Ji’ was born on 15 April 1469 at Rāi Bhoi Kī Talvaṇḍī, …