पति-पत्नि का सम्बन्ध

पति-पत्नि का सम्बन्ध

ये मेरे एक शादीसुदा मित्र ने भेजा है, मुझे दोष मत दीजियेगा
तथ्य हैं कि सभी सम्बन्ध…
भाई-बहन, मॉ-बाप, चाचा-चाची, ताऊ-ताई, दोस्त-दोस्ती सच्चे हैं!
झूठा सम्बन्ध एक ही हैं वह पति-पत्नि का हैं?

सारे सम्बन्ध प्राकृतिक हैं, बने-बनाये मिलते हैं!
अप्राकृतिक सम्बन्ध एक ही हैं जिसे बहुत प्रयासों से बनना पड़ता हैं,
वह पति-पत्नि का हैं?

सारे सम्बन्ध बिना किसी विधि के हैं!
कानूनी सम्बन्ध एक ही हैं
वह पति-पत्नि का हैं?

भाई-बहन, ताई-ताऊ, चाचा-चाची, माता-पिता आदि सम्बन्ध मुफ्त में मिलते हैं!
५-१० लाख रूपये लगाकर एक ही सम्बन्ध खरीदा जाता हैं
वह पति-पत्नि का हैं?

सारे सम्बन्धों में किसी गवाह की जरूरत नहीं होती!
एक ही संबंध हैं जिसमें सभी रिश्तेदारों की गवाही चाहिये
वह पति-पत्नि का हैं?

सारे सम्बन्धों की बहुत सार-सम्भाल नहीं करनी पड़ती!
सम्बन्ध एक ही जिसमें बात का बतंगड़ बनने में देर नहीं लगती
वह पति-पत्नि का हैं?

सभी संबंध प्रेम के हैं!
लाचारी का सम्बन्ध एक ही हैं
वह पति-पत्नि का हैं?

सारे सम्बन्ध अटूट हैं, मृत्यु भी उन्हें नहीं तोड़ सकती!
एक ही सम्बंध हैं जिसमें तलाक संभव हैं
वह पति-पत्नि का हैं?

सारे सम्बन्धों में विश्वास का कोई स्थान नहीं होता!
और विश्वास करते-करते भी जहॉ विश्वास नही होता
वह सम्बन्ध एक ही हैं
वह पति-पत्नि का हैं?

इसका कारण हैं…
सभी सम्बन्ध भगवान ने बनाये हैं!
इंसान का बनाया संबंध
एक ही हैं
वह पति-पत्नि का हैं!

संसार में तीन तरह के ग्रहण होते है

  • सूर्य ग्रहण: यह 2-3 घंटों में छूट जाता है
  • चन्द्र ग्रहण: यह भी 2-3 घंटों में छूट जाता है
  • पाणिग्रहण: यह एक बार लग जाये तो 7 जन्मों तक नहीं छूटता

~ व्हाट्सप्प पर शेयर किया गया

Check Also

National Philosophy Day: Date, History, Wishes, Messages, Quotes

National Philosophy Day: Date, History, Wishes, Messages, Quotes

National Philosophy Day: This day encourages critical thinking, dialogue, and intellectual curiosity, addressing global challenges …