Chand Sifarish

चाँद सिफारिश: प्रसून जोशी

सुभान अल्लाह…

चांद सिफारिश जो करता हमारी देता वोह तुमको बता
शर्म-ओ-हया पे परदे गिरा के करनी है हमको खता
जिद्द है अब तोह है खुद को मिटाना होना है तुझमे फना
चांद सिफारिश जो करता हमारी देता वोह तुमको बता
शर्म-ओ-हया पे परदे गिरा के करनी है हमको खता

तेरी अदा भी है झोंके वाली छू के गुजर जाने दे
तेरी लचक है के जैसे डाली दिल मे उतर जाने दे
आजा बाहो मे करके बहाना होना है तुझमे फना
चांद सिफारिश जो करता हमारी देता वोह तुमको बता
शर्म-ओ-हया पे परदे गिरा के करनी है हमको खता

सुभान अल्लाह…

है जो इरादे बता दू तुमको शर्मा ही जाओगी तुम
धड़कने जो सुना दू तुमको घबरा ही जाओगी तुम
हमको आता नही है छुपाना होना है तुझमे फना
चांद सिफारिश जो करता हमारी देता वोह तुमको बता
शर्म-ओ-हया पे परदे गिरा के करनी है हमको खता
जिद्द है अब तोह है खुद को मिटाना होना है तुझमे फना

प्रसून जोशी

चित्रपट : फना (2005)
गीतकार : प्रसून जोशी
संगीतकार : जतिन – ललित
गायक : शान, कैलाश खेर
सितारे : आमिर खान, काजोल
Rehan (Aamir Khan), a tour guide and notorious flirt, meets Zooni (Kajol), a blind Kashmiri woman. She determines to live independently and disregards her friends’ advice to ignore Rehan. He teaches her how to experience life to the fullest but, at the same time, he withholds a terrible secret that could destroy them both.

Check Also

National Microwave Oven Day: Date, History, Significance, Celebration

National Microwave Oven Day: Date, History, Significance, Celebration

National Microwave Oven Day: National Microwave Oven Day is observed on December 6, every year. …