चाँद ने कुछ कहा रात ने कुछ सुना…
तू भी सुन बेखबर प्यार कर
ओह हो हो प्यार कर
आई है चाँदनी मुझसे कहने येही…
मेरी गली मेरे घर प्यार कर
ओह हो हो प्यार कर
चाँद ने कुछ कहा रात ने कुछ सुना
तू भी सुन बेखबर प्यार कर
ओह हो हो प्यार कर
क्या कहू क्या पता बात क्या हो गयी
दिल्लगी ये मेरे साथ क्या हो गयी है
एक इशारा है ये,
दिल पुकारा है ये…
इससे चुरा ना नज़र प्यार कर
ओह हो हो प्यार कर
चाँद ने कुछ कहा रात ने कुछ सुना
तू भी सुन बेखबर प्यार कर
ओह हो हो प्यार कर
है कौन क्या खबर कोई तो है मगर
सपनो मे है कही आता नही नज़र
मै यहा वो वहा
आ रही फिर यहा
मै यहा वो वहा
आ रही फिर यहा
आवाज़ किसकी मगर प्यार कर
ओह हो हो प्यार कर
चाँद ने कुछ कहा रात ने कुछ सुना
तू भी सुन बेखबर प्यार कर
ओह हो हो प्यार कर
जिसपे हम मर मिटे उसको पता भी नही
ओह हो जिसपे हम मर मिटे उसको पता भी नही
क्या गिला हम करे वो बेवफा भी नही
हमने जो सुन लिया उसने कहा भी नही
कह दे ज़रा सोच कर प्यार कर
ओह हो हो प्यार कर
चाँद ने कुछ कहा रात ने कुछ सुना
तू भी सुन बेखबर प्यार कर
ओह हो हो प्यार कर
आई है चाँदनी मुझसे कहने ये ही…
मेरी गली मेरे घर प्यार कर
ओह हो हो प्यार कर
प्यार कर,
हो हो हो प्यार कर…
∼ आनंद बक्षी
चित्रपट : दिल तो पागल है (१९९७)
गीतकार : आनंद बक्षी
संगीतकार : उत्तम सिंह
गायक : लता मंगेशकर, उदित नारायण
सितारे : शाहरुख़ खान, माधुरी दीक्षित, करिश्मा कपूर
Dil To Pagal Hai (translation: The Heart Is Crazy), also known as DTPH, is a 1997 Indian musical romance film directed by Yash Chopra. The film depicts the love lives of the dancers in a musical dance troupe. It stars Shahrukh Khan Madhuri Dixit, and Karisma Kapoor in lead roles, with Akshay Kumar in a supporting role. It was Khan’s third collaboration with Yash Raj Films after Darr (1993) and Dilwale Dulhania Le Jayenge (1995). The soundtrack was composed by Uttam Singh, while the lyrics were written by Anand Bakshi.
It was the first Bollywood film to be shot in Baden-Baden and Europa Park, both German tourist attractions. Dil To Pagal Hai was a major commercial success, and garnered praise for its storyline and soundtrack. Additionally, the film won three National Film Awards and seven Filmfare Awards. The film has attained cult status over the years and is regarded as one of Chopra’s best.