कैपोचे - हम दिल दे चुके सनम - समीर

कैपोचे – हम दिल दे चुके सनम – समीर

कैपोचे
आय ढील दे ढील देदे रे भैया…
उस पतंग को ढील दे
जैसी ही मस्ती मे आये
अरे जैसी ही मस्ती मे आये
उस पतंग को खींच दे
ढील दे ढील देदे रे भैया

Hum Dil De Chuke Sanamतेज़ तेज़ तेज़ है मांजा अपना तेज़ है…
ऊंगली कट सकती है बाबु..
तो पतंग क्या चीज़ है
ढील दे ढील देदे रे भैया..
उस पतंग को ढील दे
जैसी ही मस्ती मे आये..
उस पतंग को खीच दे
ढील दे ढील देदे रे भैया

कैपोचे
एय लपेट
तेरी पतंग तो गयी काम से
कैसी कटी उडी थी शान से
चल सरक अब खिसक
तेरी नही थी वो पतंग
वो तो गयी किसीके संग संग संग
ओह गम ना कर घुमाफिर्के तू फिरसे गर्र गर्र
आसमान है तेरा प्यार होसला बुलद कर
दम नही है आंखो मे ना मांजे की पकड़ है
तन्नी कैसे बांधते है इसको क्या खबर है
लागले पेच फिर से तू होने दे जंग
नज़र सदा हो ऊची सिखाती है पतंग
सिखाती है पतंग

ढील दे ढील देदे रे भैया…
ढील दे,
ढील दे ढील देदे रे भैया…
उस पतंग को ढील दे
जैसी ही मस्ती मे आये…
उस पतंग को खींच दे
ढील दे ढील देदे रे भैया
कैपोचे

∼ समीर

चित्रपट : हम दिल दे चुके सनम (१९९९)
गीतकार: समीर
संगीतकार: इस्माइल दरबार
गायक: के के, शंकर महादेवन, डोमिनिक बोर्डेल, ज्योत्स्ना हर्डीकर
सितारे: सलमान ख़ान, अजय देवगन, ऐश्वर्या राय, विक्रम गोखले


Check Also

मजदूर दिवस पर नारे

मजदूर दिवस पर नारे विद्यार्थियों और बच्चों के लिए

Labour Day Slogans in Hindi: प्रतिवर्ष 1 मई को विश्व स्तर पर मजदूर दिवस मनाया …