- चेहरे पर झुर्रियां पड़ रही हों तो चोकर में थोड़ा दूध या मलाई मिलाकर चेहरे पर लगाएं। सूख जाने पर उसे धीरे-धीरे मलकर साफ कर लें। बाद में चेहरे पर माइश्चराइजर अवश्य लगाएं।
- मलाई में थोड़ा-सा नमक मिलाकर होंठों पर लगाएं। इसके प्रयोग से होंठ नर्म और मुलायम हो जाते हैं।
- चेहरे पर मुंहासे निकल रहे हों तो उन पर नियमित तुलसी का रस लगाएं, लाभ होगा।
- माथे पर बिंदी का निशान पड़ गया हो तो उस पर हल्दी में थोड़ा-सा पुदीने का रस मिलाकर नियमित लगाएं । इसके प्रयोग से निशान हल्का पड़ जाएगा।
- होंठों के किनारे यदि काले हो गए हों तो खीरे, टमाटर और नींबू के रस में ग्लिसरीन मिलाकर नियमित होंठों पर लगाएं।
- कोहनी यदि काली हो तो उस पर नींबू का छिलका रगडऩे से काफी अंतर नजर आएगा।
- एड़ियों के छाले समाप्त करने के लिए उन पर अंडे की सफेदी लगाने से लाभ होगा।
- चेहरे पर झाइयां हों तो नहाने से पूर्व मलाई में शहद-मिलाकर लगाने से झाइयों की समस्या से छुटकारा मिलता है।
- चेहरे पर अधिक चिकनाहट हो तो कुचला हुआ खीरा चेहरे पर मलें, इसके प्रयोग से चेहरे की व्यर्थ चिकनाहट समाप्त हो जाएगी।
- घुटने यदि काले हों तो हल्दी व पुदीने की पत्तियों का रस मिलाकर कच्चे दूध में उबटन बनाकर उसका लेप घुटनों पर मलें। काफी लाभ मिलेगा।
- सेब का गूदा चेहरे पर 10 मिनट तक लगाएं। चेहरे पर चमक आ जाएगी।
- संतरे के रस में नींबू का रस मिलाकर लगाने से त्वचा का मैल साफ होता है तथा रंगत में भी आश्चर्यजनक निखार आता है।
- शुष्क त्वचा हो तो उस पर गाजर का गुदा रगड़ने से लाभ मिलता है।
- नींबू के रस में पिसा सूखा आंवला मिलाकर बालों में लगाने से बाल काले, घने और चमकदार होते हैं।
Check Also
साप्ताहिक लव राशिफल दिसंबर 2024: ऐस्ट्रॉलजर नंदिता पांडेय
साप्ताहिक लव राशिफल 25 नवंबर – 01 दिसंबर, 2024: आइए जानते हैं ऐस्ट्रॉलजर नंदिता पांडे …