Teacher's Day Special Hindi Poem ये शिक्षक कहलाते हैं

ये शिक्षक कहलाते हैं: हिंदी कविता

रोज सुबह मिलते है इनसे, क्या हमको करना है,
ये बतलाते हैं।

ले के तस्वीरें इन्सानों की, सही गलत का भेद हमें,
ये बतलाते हैं।

कभी ड़ांट तो कभी प्यार से, कितना कुछ हमको,
ये समझाते हैं।

है भविष्य देश का जिन में, उनका सबका भविष्य,
ये बनाते हैं।

है रगं कई इस जीवन में, रगों की दुनिया से पहचान,
ये करवाते हैं।

खो ना जाये भीड़ में कहीं हम, हम को हम से ही,
ये मिलवाते हैं।

हार हार के फिर लड़ना ही जीत है सच्ची, ऐसा एहसास,
ये करवाते हैं।

कोशिश करते रहना हर पल, जीवन का अर्थ हमें,
ये बतलाते हैं।

देते है नेक मज़िल भी हमें, राह भी बेहत्तर हमे,
ये दिखलाते हैं।

देते है ज्ञान जीवन का, काम यही सब है इनका,
ये शिक्षक कहलाते हैं।

आपको यह कविता “ये शिक्षक कहलाते हैं” कैसी लगी – आप से अनुरोध है की अपने विचार comments के जरिये प्रस्तुत करें। अगर आप को यह कविता अच्छी लगी है तो Share या Like अवश्य करें।

यदि आपके पास Hindi / English में कोई poem, article, story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें। हमारी Id है: submission@sh035.global.temp.domains. पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ publish करेंगे। धन्यवाद!

Check Also

Vanvaas: 2024 Nana Patekar Hindi Drama Film, Trailer, Review

Vanvaas: 2024 Nana Patekar Hindi Drama Film, Trailer, Review

Movie Name: Vanvaas Directed by: Anil Sharma Starring: Nana Patekar, Utkarsh Sharma, Simrat Kaur, Rajpal Yadav, Khushbu Sundar, Ashwini Kalsekar …