राम जी की निकली सवारी – Sargam (1979 film): Sargam is a 1979 Hindi-language drama film written and directed by K. Viswanath. It was the Hindi version of his earlier Telugu film Siri Siri Muvva (1976), which also starred Jaya Prada and made her a star in South India. She made her Hindi film debut with this film, repeating her role of a mute dancer.
राम जी की निकली सवारी: सरगम फिल्म से
हो सर पे मुकुट सजे मुख पे उजाला हाथ में धनुष गले में पुष्प माला
हम दास इनके ये स्वामी सबके अन्जान हम ये अन्तरयामी
शीश झुकाओ राम-गुन गाओ बोलो जय विष्णु के अवतारी
राम जी की निकली सवारी राम जी की लीला है न्यारी
को: राम जी की निकली…
एक तरफ़ लक्ष्मण एक तरफ़ सीता बीच में जगत के पालनहारी
को: राम जी की निकली…
धीरे चला रथ ओ रथ वाले
तोहे ख़बर क्या ओ भोले-भाले
को: तोहे ख़बर क्या ओ भोले-भाले
इक बार देखो जी ना भरेगा
सौ बार देखो फिर जी करेगा
व्याकुल पड़े हैं कबसे खड़े हैं
को: व्याकुल पड़े हैं कबसे खड़े हैं
दर्शन के प्यासे सब नर-नारी
राम जी की निकली…
को: राम जी की निकली…
चौदह बरस का वनवास पाया
माता-पिता का वचन निभाया
को: माता-पिता का वचन निभाया
धोखे से हर ली रावण ने सीता
रावण को मारा लंका को जीता
को: रावण को मारा लंका को जीता
तब-तब ये आए -२
को: तब-तब ये आए -२
जब-जब दुनिया इनको पुकारी
राम जी की निकली…
एक तरफ़ लक्ष्मण…
को: राम जी की निकली…
∼ आनंद बक्षी
चित्रपट : सरगम (१९७९)
निर्माता : एन. एन. सिप्पी
निर्देशक : के. विश्वनाथ
लेखक : जैनेन्द्र जैन, के. विश्वनाथ
गीतकार : आनंद बक्षी
संगीतकार : लक्ष्मीकांत – प्यारेलाल
गायक : मोहम्मद रफ़ी
सितारे : ऋषि कपूर, जयाप्रदा