प्यारे बापू – आदित्य चोटिया

Mahatma Gandhiराष्ट्रपिता तुम कहलाते हो,
सभी प्यार से कहते बापू।

तुमने हम सबको मार्ग दिखाया,
सत्य अहिंसा का पाठ पढ़ाया।
हम सब तेरी संतानें हैं,
तुम हो हमारे प्यारे बापू।

सीधा – सादा वेश तुम्हारा,
नहीं कोई अभिमान।
खादी की एक धोती पहने,
वाह रे बापू तेरी शान।

एक लाठी के दम पर तुमने,
अंग्रेजों की जड़ें हिलाई।
भारत माँ को आज़ाद कराया,
राखी देश की शान।

∼ आदित्य चोटिया

Check Also

मजदूर दिवस पर नारे

मजदूर दिवस पर नारे विद्यार्थियों और बच्चों के लिए

Labour Day Slogans in Hindi: प्रतिवर्ष 1 मई को विश्व स्तर पर मजदूर दिवस मनाया …