Hindi Poem about Father of the Nation - Mahatma Gandhi युगावतार गांधी

युगावतार गांधी: सोहनलाल द्विवेदी

चल पड़े जिधर दो डग, मग में चल पड़े कोटि पग उसी ओर,
पड़ गई जिधर भी एक दृष्टि पड़ गए कोटि दृग उसी ओर।
जिसके शिर पर निज धरा हाथ उसके शिर-रक्षक कोटि हाथ,
जिस पर निज मस्तक झुका दिया झुक गए उसी पर कोटि माथ॥

हे कोटिचरण, हे कोटिबाहु, हे कोटिरूप, हे कोटिनाम,
तुम एकमूर्ति, प्रतिमूर्ति कोटि हे कोटिमूर्ति, तुमको प्रणाम।
युग बढ़ा तुम्हारी हँसी देख युग हटा तुम्हारी भृकुटि देख,
तुम अचल मेखला बन भू की खींचते काल पर अमिट रेख॥

Gandhi March

तुम बोल उठे, युग बोल उठा, तुम मौन बने, युग मौन बना,
कुछ कर्म तुम्हारे संचित कर युगकर्म जगा, युगधर्म तना।
युग-परिवर्तक, युग-संस्थापक, युग-संचालक, हे युगाधार,
युग-निर्माता, युग-मूर्ति। तुम्हें युग-युग तक युग का नमस्कार॥

तुम युग-युग की रुढ़ियाँ तोड़ रचते रहते नित नई सृष्टि,
उठती नवजीवन की नीवें ले नवचेतन की दिव्य-दृष्टि।
धर्माडंबर के खंडहर पर कर पद-प्रहार, कर धराध्वस्त,
मानवता का पावन मंदिर, निर्माण कर रहे सृजनव्यस्त॥

बढ़ते ही जाते दिग्विजयी। गढ़ते तुम अपना रामराज,
आत्माहुति के मणिमाणिक से मढ़ते जननी का स्वर्णताज।
तुम कालचक्र के रक्त सने दशनों को कर से पकड़ सुदृढ़,
मानव को दानव के मुँह से ला रहे खींच बाहर बढ़-बढ़॥

पिसती कराहती जगती के प्राणों में भरते अभय दान,
अधमरे देखते हैं तुमको, किसने आकर यह किया त्राण?
दृढ़ चरण, सुदृढ़ करसंपुट से तुम कालचक्र की चाल रोक,
नित महाकाल की छाती पर लिखते करुणा के पुण्य श्लोक॥

कँपता असत्य, कँपती मिथ्या, बर्बरता कँपती है थरथर,
कँपते सिंहासन, राजमुकुट कँपते, खिसके आते भू पर।
हे अस्त्र-शस्त्र कुंठित लुंठित, सेनाएँ करती गृह-प्रयाण,
रणभेरी तेरी बजती है, उड़ता है तेरा ध्वज निशान॥

हे युग-दृष्टा, हे युग-स्रष्टा, पढ़ते कैसा यह मोक्ष-मंत्र?
इस राजतंत्र के खंडहर में उगता अभिनव भारत स्वतंत्र॥

सोहनलाल द्विवेदी

Albert Einstein said about him, “Generations to come will scarcely believe that such a one as this walked the earth in flesh and blood”. What a phenomenon our Father of the nation was. He took on an empire about which it was said that the “Sun never sets on it”, and lead a whole subcontinent to freedom. That too while shunning violence and keeping the moral high ground. He had mesmerized the nation. People looked to him to get cues for what to do. This is beautifully depicted in a classical poem by Sohanlal Dwivedi. An abridged version of this poem venerating Rashtrapita Mahatma Gandhi is here for you to relish.

Check Also

Dear Guru Nanak

Dear Guru Nanak: English Poetry for Students and Children

Dear Guru Nanak: English Poetry – Sri Guru Nanak Dev Ji was the creator of …