मेरी दादी – परिणीता सुनील इंदुलकर

Dadi Maaमेरी दादी बड़ी प्यारी,
दुनिया से है वह न्यारी।

दादी मेरी अच्छी है,
मुझको करती है वह प्यार।

मुझको मिलता इनका दुलार,
टॉफ़ी मुझको देतीं।

बालाएं मेरी लेती है,
गले से मुझको लगाती है।

रूठ जाऊं तो मनाती है,
दादी मेरी प्यारी है।

∼ परिणीता सुनील इंदुलकर

Check Also

Arjun Son Of Vyjayanthi: 2025 Telugu Action Drama Film, Trailer, Review

Arjun Son Of Vyjayanthi: 2025 Telugu Action Drama Film, Trailer, Review

Movie Name: Arjun Son Of Vyjayanthi Directed by: Pradeep Chilukuri Starring: Nandamuri Kalyan Ram, Vijayashanti, …