चल मियाँ - जेमिनी हरियाणवी

चल मियाँ – जेमिनी हरियाणवी

आज कल पड़ती नहीं है कल मियाँ
छोड़ कर दुनियां कहीं अब चल मियाँ

रात बिजली ने परेशां कर दिया
सुबह धोखा दे गया है नल मियाँ

लग रही है आग देखे जाइये
पास तेरे जल नहीं तो जल मियाँ

लाख वे उजले बने फिरते रहें
कोठरी में उनके है काजल मियाँ

आज ये दल कल नया परसों नया
देश अपना बन गया दल दल मियाँ

आप पहले बाढ़ तो बुलवाइए
बाद में हम ढूंढ लेंगे हल मियाँ

इंडियन हो टल का मतलब साफ है
इंडियन यदि आप हो तो टल मियाँ

दस समोसे खा के वे यह कह गए
आज छोड़ो फिर मिलेंगे कल मियाँ

— जेमिनी हरियाणवी

Check Also

Majedar Hindi Paheliyan with Answer: बेहतरीन हिंदी पहेलियाँ

Majedar Hindi Paheliyan with Answer: बेहतरीन हिंदी पहेलियाँ

Majedar Hindi Paheliyan with Answer: इस पोस्ट में आपके लिए Hindi Paheliyan का बहुत ही …