कितना मोटा ताजा है।
हाथ लगाओ कूदेगा,
बाहर निकालो ऊबेगा।
सबको डांट लगाएगा,
घर का काम कराएगा।
बच्चों के संग खेलेगा,
पूरी मोटी बेलेगा।
चाट पापड़ी खाएगा,
ऊंचे सुर में गाएगा।
हाथ लगाओ कूदेगा,
बाहर निकालो ऊबेगा।
सबको डांट लगाएगा,
घर का काम कराएगा।
बच्चों के संग खेलेगा,
पूरी मोटी बेलेगा।
चाट पापड़ी खाएगा,
ऊंचे सुर में गाएगा।
National Civil Services Day: On this day, civil servants dedicate themselves to the cause of …