विज्ञान विद्यार्थी का प्रेम गीत – धर्मेंद्र कुमार सिंह

अवकलन समाकलन
फलन हो या चलन­कलन
हरेक ही समीकरण
के हल में तू ही आ मिली।

घुली थी अम्ल क्षार में
विलायकों के जार में
हर इक लवण के सार में
तू ही सदा घुली मिली।

घनत्व के महत्व में
गुरुत्व के प्रभुत्व में
हर एक मूल तत्व में
तू ही सदा बसी मिली।

थी ताप में थी भाप में
थी व्यास में थी चाप में
हो तौल में कि माप मे
सदा तू ही मुझे मिली।

तुझे ही मैनें था पढ़ा
तेरे सहारे ही बढ़ा
हूं आज भी वहीं खड़ा
जहां मुझे थी तू मिली।

∼ धर्मेंद्र कुमार सिंह

About 4to40.com

Check Also

Shree-Saptashrungi-Nivasini-Devi-Mandir-Vani-Nashik

सप्तशृंगी देवी मंदिर, नासिक: जहां मां दुर्गा ने किया था महिषासुर का वध

सप्तशृंगी देवी मंदिर, नासिक: मां दुर्गा की आराधना का पर्व नवरात्रि शुरू होने जा रहा …