बाल पत्रिकाएं – ओम प्रकाश बजाज

बाल पत्रिकाएं – ओम प्रकाश बजाज

बाल पत्रिकाओं में भी रूचि दिखाओ,
खाली समय में इनका लाभ उठाओ।

अपनी पसंद की बाल पत्रिकाएं,
बुकस्टाल से लो या सीधे मंगाओं।

कविताएं, कहानियां, लेखों, चुटकलों से,
ज्ञान बढ़ाओ, मनोरंजन पाओ।

इनमें छुपी रचनाएं देख – समझ कर,
तुम भी साहस करो और कलम उठाओ।

अपने मित्रों से अदला – बदली करके,
कम खर्च में अधिक पत्रिकाएं जुटाओ।

ज्ञान और मनोरंजन की इस सरिता से,
अधिक से अधिक तुम लाभ उठाओ।

~ ओम प्रकाश बजाज

Check Also

मजदूर दिवस पर नारे

मजदूर दिवस पर नारे विद्यार्थियों और बच्चों के लिए

Labour Day Slogans in Hindi: प्रतिवर्ष 1 मई को विश्व स्तर पर मजदूर दिवस मनाया …