चौधरी चरण सिंह - किसान राजनेता एवं प्रधानमंत्री

चौधरी चरण सिंह – किसान राजनेता एवं प्रधानमंत्री Facebook Banner Poster

चौधरी चरण सिंह - किसान राजनेता एवं प्रधानमंत्री

चौधरी चरण सिंह (23 दिसंबर 1902 – 29 मई 1987) वह भारत के किसान राजनेता एवं पाँचवें प्रधानमंत्री थे। उन्होंने यह पद 28 जुलाई 1979 से 14 जनवरी 1980 तक संभाला। चौधरी चरण सिंह ने अपना संपूर्ण जीवन भारतीयता और ग्रामीण परिवेश की मर्यादा में जिया। चरण सिंह का जन्म एक जाट परिवार मे हुआ था। स्वाधीनता के समय उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया। इस दौरान उन्होंने बरेली कि जेल से दो डायरी रूपी किताब भी लिखी। स्वतन्त्रता के पश्चात् वह राम मनोहर लोहिया के ग्रामीण सुधार आन्दोलन में लग गए।

Check Also

Top 20 Telugu Songs

Top 10 Telugu Songs April 2025: Ranking, Title, Best Album

Top 10 Telugu Songs April 2025: Telugu cinema, also known by its nickname Tollywood, is …

Leave a Reply