प्रेम पर अनमोल विचार

प्रेम पर अनमोल विचार युवाओं और छात्रों के लिए

प्रेम पर अनमोल विचार युवाओं और छात्रों के लिए [Love Quotes In Hindi]

  • चुम्बन प्रकृति द्वारा, ज़रुरत से ज्यादा बात रोकने के लिए बनाया गया बेहतरीन तरीका है।
    ~ इंग्रिड बर्गमान के प्रेम पर अनमोल विचार
  • एक प्रेम-युक्त ह्रदय सभी ज्ञान का प्रारंभ है।
    ~ थोमस कैर्लाय्ले
  • कभी-कभी एक पावरफुल चश्मा ही प्यार में पड़े इंसान के इलाज़ के लिए पर्याप्त होता है।
    ~ फ्रेडरिक नेइत्चे
  • एक छोटी सी आशा प्यार के जन्म के लिए पर्याप्त होती है।
    ~ स्टैंडहाल के प्रेम पर अनमोल विचार
  • एक औरत जिस आदमी से प्यार करती है उसका चेहरा ऐसे जानती है जैसे एक नाविक खुले समुन्द्र को।
    ~ होनोरे डी बल्ज़क
  • हमारे जीवन में जो भी दृढ और स्थायी ख़ुशी है उसके लिए नब्बे प्रतिशत प्रेम उत्तरदायी है।
    ~ सी. एस. लुईस
  • सभी प्रेम परिवर्तित होते हैं और उनमे बदलाव आता है। मुझे नहीं पता है कि आप हर समय प्रेम में रह सकते हैं।
    ~ जूली ऐन्द्रुज़
  • सभी मनुष्य एक प्रेमी से प्यार करते हैं।
    ~ राल्फ वाल्डो एमर्सन
  • प्यार होते ही सभी कवी बन जाते हैं।
    ~ प्लेटो के प्रेम पर अनमोल विचार
  • किसी के द्वारा अत्यधिक प्रेम मिलने से आपको शक्ति मिलती है, और किसी को अत्यधिक प्रेम करने से आपको साहस मिलता है।~ लाओ जू
  • हम आदर्श प्रेम का निर्माण करने कि बजाये आदर्श प्रेमी को खोजने में अपना समय बर्वाद कर देते हैं।
    ~ टॉम रोब्बिन्स के प्रेम पर अनमोल विचार
  • जब प्यार पागलपन ना हो तो वो प्यार नहीं है।
    ~ पेद्रो काल्द्रान डी बरका
  • दुनिया के लिए तुम एक इंसान हो, लेकिन एक इंसान के लिए तुम पूरी दुनिया हो।
    ~ बिल विल्सन के प्रेम पर अनमोल विचार
  • जब तक प्यार में पागलपन ना हो तब तक वो प्यार नहीं है।
    ~ पेद्रो काल्द्रान डी बरका
  • चुम्बन प्रकृति द्वारा, ज़रुरत से ज्यादा बात करने से रोकने के लिए बनाया गया बेहतरीन तरीका है।
    ~ इंग्रिड बर्गमान
  • मैं तुमसे इसलिए प्यार नहीं करता जो तुम हो, बल्कि तुम्हारे साथ होने पर जो मैं हो जाता हूँ, उसके लिए मैं तुमसे प्यार करता हूँ।
    ~ रे क्रॉफ्ट
  • तुम मेरी ख़ुशी हो, मेरी दुनिया हो… तुम ही मेरा दिल हो।
  • जब मैं ये कहता हूँ कि मैं तुमसे प्यार करता हूँ, तब मैं ये आदतन नहीं कहता, मैं तो तुम्हे याद दिलाता हूँ कि तुम ही मेरी ज़िन्दगी हो।
  • मुझे जन्नत नहीं चाहिए क्योंकि मुझे तुम मिल गयी हो। मुझे सपने नहीं चाहियें क्योंकि तुम ही मेरा सपना हो!
  • सोने से पहले मेरी आखिरी सोच हो तुम और उठने के बाद मेरी पहली सोच हो तुम। I Love You!
  • मैं जहाँ भी देखूं मुझे तुम्हारा प्यार याद आता है। तुम मेरी दुनिया हो।
  • प्यार इस बारे में नहीं है कि आप कितने दिनों से, हफ़्तों से या महीनो से साथ हैं, ये बस इस बारे में है की हर रोज आप एक दुसरे से कितना प्यार करते हैं।
  • अगर आज मुझे पता है कि प्यार क्या होता है, तो ये बस तुम्हरी वजह से है!
  • तुम मेरी जन्नत हो और मैं ज़िन्दगी भर ख़ुशी-ख़ुशी तुम्हारे साथ रहना चाहूंगी।
  • मैं तुम्हारे बारे में सोचना नहीं छोड़ सकता… आज… कल… हमेशा।
  • जब मैं तुम्हारी आँखों में देखती हूँ मुझे मेरी आत्मा का आइना दिखाई देता है।
  • हर एक तूफ़ान के बाद मेरा इन्द्रधनुष बनने के लिए दिल से धन्यवाद!
  • मम्मा-पापा ने मुझे पैदा किया है… लेकिन वो तुम हो जिसने मुझे जिंदा रखा है।

Check Also

World Aids Day Slogans, Quotes and Messages

World AIDS Day Slogans and Quotes

World AIDS Day Slogans: World AIDS Day is celebrated every year all over the world …