दिलचस्प पाबंदियां - Interesting Restrictions across the world

दिलचस्प पाबंदियां – Interesting Restrictions across the world

अक्सर तरह-तरह की चीजों पर पाबंदियां लगती रहती हैं। दुनिया के कुछ देशों में तो कुछ बेहद बेतुकी पाबंदियां हैं। कुछ वक्त पहले हमने इनमें से कुछ पाबंदियों के बारे में आपको बताया था। आज ऐसी ही कुछ अन्य ‘BANNED’ चीजों या आदतों के बारे में आपको बता रहे हैं-

Next Prev
Chewing Gum ban in Singapore

च्यूंगम पर रोक

सिंगापुर में गत 20 वर्षो से च्यूंगम के आयात तथा विक्रय पर पाबंदी है। सार्वजानिक स्थलों को साफ रखने के लिए इसे तब लगाया गया जब मैट्रो स्टेशनों व् सड़को पर बड़ी संख्या में लोगों द्वारा थूकी गई च्यूंगम की समस्या पेश आने लगी थी।

Video games banned in Greece

वीडियो गेम पर पाबंदी

ग्रीस में वर्ष 2002 में सरकार ने गैर-क़ानूनी रूप से जुआ खेलने वालों पर नियंत्रण करने के प्रयास के तहत इलैक्ट्रॉनिक या सॉफ्टवेयर की मदद से खेले जाने वाले हर तरह के खेल पर पाबंदी लगा दी। इस कानून के बनने के बाद हुआ यह कि हर तरह का वीडियो गेम खेलना अवैध हो गया है।

Jogging not allowed in Burundi

जॉगिंग की मनाही

वर्ष 2014 में बुरुंडी के राष्ट्रपति ने जॉगिंग करने पर यह कह कर पाबंदी लगा दी कि समाज विरोधी गतिविधियां छुपाने के लिए लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। समूह में जॉगिंग करने वाले विरोधी पक्ष के कई सदस्यों को जेल में भी डाल दिया गया था।

Donkeys don't sleep in Oklahoma

गधे के सोने पर पाबंदी

अमेरिका राज्य ओकलाहामा में कानूनन रात को 7 बजे के बाद आपके बाथटब में कोई गधा सो नहीं सकता। 

You can not wear jeans in North Korea

उत्तर कोरिया में नीली जींस नही पहन सकते

नीले रंग को यहां दुश्मन देश अमेरिका के साथ जोड़ कर देखा जाता है इसीलिए उत्तर कोरिया ने नीले रंग की जींस पहनने पर भी पाबंदी लगा दी है।

Snoop Dog

सैलीब्रिटीज़ पर पाबंदी

चीन में बॉब डायलन, ब्रैड पिट, मार्टिन स्कोरसेसी, रिचर्ड गेर, हैरिसन फोर्ड, माइली सायरस नहीं जा सकते।
फिलीपींस में बीटल्स, क्लेयर डेन्स, एलेक बैल्डविन पर पाबंदी है।
इंडोनेशिया में लेडी गागा जबकि स्नूप डॉग के इंग्लैंड, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया और नार्वे में भी प्रवेश करने पर पाबंदी है।

Next Prev

Check Also

Matsya Utsav Alwar: Rajasthan 3 Day Cultural Festival Celebration

Matsya Utsav Alwar: Rajasthan 3 Day Cultural Festival Celebration

Matsya Utsav Alwar is celebrated to promote and encourage local art, culture, heritage, folk music …