Bollywood Rock Song about celebrating Friendship रॉक ऑन

रॉक ऑन: जावेद अख्तर

दिल क्या कहता है मेरा
क्या मैं बताऊँ
तुम ये समझोगे शायद
मैं पागल हूँ

दिल क्या कहता है मेरा
क्या मैं बताऊँ
तुम ये समझोगे शायद
मैं पागल हूँ

दिल करता है टीवी टावर पे
मैं चढ़ जाऊं
चिल्ला चिल्ला के मैं ये
सबसे कह दूँ

रॉक ऑन
है ये वक्त का इशारा
रॉक ऑन
हर लम्हा पुकारा
रॉक ऑन
यूँ ही देखता है क्या तू
रॉक ऑन
ज़िन्दगी मिलेगी ना दोबारा..

दिल करता है सड़कों पर
ज़ोर से गाऊँ
सब अपने अपने घर की खिड़की खोले
फिर मैं ऐसे जोशीले गीत सुनाऊँ
मेरे गीतों को सुनके सब ये बोलें

रॉक ऑन
है ये वक्त का इशारा
रॉक ऑन
हर लम्हा पुकारा
रॉक ऑन
यूँ ही देखता है क्या तू
रॉक ऑन
ज़िन्दगी मिलेगी ना दोबारा..

जैसे जीने को दिल चाहे
जी वैसे तू
मेरी तो है बस ये राय की
अपने जितने भी अरमां
हैं पूरे कर ले तू

~ जावेद अख्तर

Movie: Rock On (2008)
Singer: Farhan Akhtar
Music: Shankar Ehsan Loy
Lyrics: Javed Akhtar
Starring: Farhan Akhtar, Arjun Rampal, Purab Kohli, Prachi Desai, Shahana Goswami, Koel Purie

Check Also

Shubhchintak: 2025 Gujarati Crime thriller Drama Film, Trailer, Review

Shubhchintak: 2025 Gujarati Crime thriller Drama Film, Trailer, Review

Movie Name: Shubhchintak Directed by: Nisarg Vaidya Starring: Swapnil Joshi, Manasi Parekh, Viraf Patell, Deep …