Best Bollywood Song on Friendship तेरे जैसा यार कहाँ - कहाँ ऐसा याराना

तेरे जैसा यार कहाँ – कहाँ ऐसा याराना: अंजान

तेरे जैसा यार कहाँ,
कहाँ ऐसा याराना,
याद करेगी दुनिया,
तेरा मेरा अफसाना…

मेरी ज़िन्दगी सवारी,
मुझको गले लगाके,
बैठा दिया फलक पे,
मुझे खात से उठाके…

यारा तेरी यारी को
मैने तो खुदा मन
याद करेगी दुनिया
तेरा मेरा अफसाना

मेरे दिल की यह दुआ है
कभी दूर तू न जाए
तेरे बिना हो जीना
वोह दिन कभी न आये

मेरे दिल की यह दुआ है
कभी दूर तू न जाए
तेरे बिना हो जीना
वोह दिन कभी न आये
तेरे संग जीना यहा
तेरे संग मर जाना
याद करेगी दुनिया
तेरा मेरा अफसाना

तेरे जैसा यार कहाँ
कहाँ ऐसा याराना
याद करेगी दुनिया
तेरा मेरा अफसाना

~ अंजान

गीतकार: अंजान
गायक: किशोर कुमार
संगीतकार: राजेश रोशन
चित्रपट: याराना (1981)
कलाकार: अमिताभ बच्चन, नीतू सिंह

Check Also

तात्या टोपे: भारत के प्रथम स्वाधीनता संग्राम के हीरो

तात्या टोपे: भारत के प्रथम स्वाधीनता संग्राम के हीरो

तात्या टोपे: भारत के प्रथम स्वाधीनता संग्राम के हीरो – अंग्रेजों से भारत को गुलामी …