खेतो मैं बरसाओ पानी।
दूर भगाओ तुम सूखे को,
हरियाली का दृश्य दिखाओ।।
खाना सबको तुमसे मिलता,
नहीं भूख से कोई मरता।
विकराल रूप धारण मत करना,
हम पर कृपा बनाए रखना।।
जाने को जब तुम होती हो,
रूप इंद्र धनुष का ले लेती हो।
बड़ा विहंगम दृश्य यह लगता,
सबके मन को मोहित करता।।
~ अद्विक मिश्रा (दूसरी ब) St. Gregorios School, Gregorios Nagar, Sector 11, Dwarka, New Delhi
यदि आपके पास Hindi / English में कोई poem, article, story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें। हमारी Id है: submission@sh035.global.temp.domains. पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ publish करेंगे। धन्यवाद!