- यदि आप सफल होना चाहते हैं तो आपको स्वीकार्य सफलता के घिसे-पिटे रास्तों की बजाये नए रास्तों पर चलना चाहिए।
- व्यवसाय पर आधारित मित्रता, मित्रता पर आधारित व्यवसाय से बेहतर है।
- कुछ महान करने के लिए अच्छे को छोड़ने से घबराइए मत।
- अच्छा नेत्रित्व औसत लोगों को यह दिखाने में निहित है कि श्रेष्ठ लोगों का काम कैसे किया जाता है।
- अच्छा है मैं ये नहीं सोचता कि किसी भी तरह की सफलता के लिए दृढ़ता के गुण से अधिक कोई और गुण आवश्यक है। ये लगभग हर चीज से पार पा लेता है, यहाँ तक की प्रकृति से भी।
- मैं श्रम की गरिमा में यकीन रखता हूँ, चाहे वो दिमाग से हो या हाथ से; दुनिया किसी की जीविका के लिए जिम्मेदार नहीं है पर यह हर व्यक्ति को जीविका के अवसर देने के लिए जिम्मेदार है।
- मैं अपने खुद के प्रयासों से 100 % कमाने की बजाये 100 लोगों के प्रयासों से 1% कमाना चाहूँगा।
- दान तब तक हानिकारक है जब तक वो दान पाने वाले को इससे स्वतंत्र नहीं कर देता।
- प्रतिस्पर्धा एक पाप है।
- और हम कभी भी इतने बड़े नहीं होते कि बाइबिल ना पढ़ सकें। हर एक बार जब पाठ पढ़े जाते हैं तो कुछ नया मतलब निकलता है, कुछ नए विचार जो हमें बेहतर बनायेंगे।
Check Also
Vanvaas: 2024 Nana Patekar Hindi Drama Film, Trailer, Review
Movie Name: Vanvaas Directed by: Anil Sharma Starring: Nana Patekar, Utkarsh Sharma, Simrat Kaur, Rajpal Yadav, Khushbu Sundar, Ashwini Kalsekar …