- बेड को कमरे के बीचों-बीच रखने से बेहतर है कि आप उसे कमरे की किसी दीवार से लगाकर रखें। यह रिश्तों के जुड़ाव को बढ़ाता है।
- इलेक्ट्रॉनिक उपकरण इस कमरे में रखने के लिए नहीं हैं। इससे तनाव बढ़ता है। ऐसी चीजों को किसी दूसरे कमरे में रखें।
- बेडरूम में किसी भी तरह की अप्रिय बात करने से बचें। यहां सिर्फ प्रिय बातें ही की जानी चाहिए। एक-दूसरे की तारीफ और आगे बढ़ने की बात से कमरे की सकारात्मकता बनी रहती है।
- इस कमरे मे सूरज की किरणों के आने की पूरी व्यवस्था होनी चाहिए। इससे माहौल बेहतर बना रहता है।
- बेडरूम की दीवारों पर प्रेम दर्शाने वाली तस्वीरें ही लगाएं। राधा-कृष्ण की पेंटिंग लगा सकते हैं लेकिन भगवान रूप में नहीं प्रेमी-प्रेमिका के रूप वाली। भगवान की तस्वीर, ताजमहल या फिर कोई डार्क पेंटिंग नहीं लगाएं।
- आजकल धातु के बेड का चलन है लेकिन धातु का बेड इस्तेमाल करने से बचें। लकड़ी का बेड सबसे बेहतर रहेगा।
- बिस्तर पर दो गद्दे बिछाने से ज्यादा अच्छा होगा कि आप एक ही बड़ा मैट्रस बिछाएं। इससे रिश्ते में नजदीकी आएगी।
Check Also
साप्ताहिक लव राशिफल दिसंबर 2024: ऐस्ट्रॉलजर नंदिता पांडेय
साप्ताहिक लव राशिफल 25 नवंबर – 01 दिसंबर, 2024: आइए जानते हैं ऐस्ट्रॉलजर नंदिता पांडे …