आम - फलों के राजा आम पर बाल-कविता

आम – फलों के राजा आम पर बाल-कविता

बागों में मुस्काते आम
सबके मन को भाते आम,
मीठी-मीठी महक बिखेरें
पेड़ों पर सुस्ताते आम।

प्यारे बच्चो जल्दी आओ
दे आवाज बुलाते आम,
भरे विटामिन-ए से होते
सेहत पुष्ट बनाते आम।

बन स्वादिष्ट पना गुणकारी
लू को दूर भगाते आम,
बस कोई ज्यादा मत खाना
फोड़े भी करवाते आम।

~ कुमार गौरव अजीतेन्दु

आपको कुमार गौरव अजीतेन्दु जी की यह कविता “आम” कैसी लगी – आप से अनुरोध है की अपने विचार comments के जरिये प्रस्तुत करें। अगर आप को यह कविता अच्छी लगी है तो Share या Like अवश्य करें।

यदि आपके पास Hindi / English में कोई poem, article, story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें। हमारी Id है: submission@sh035.global.temp.domains. पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ publish करेंगे। धन्यवाद!

Check Also

Maha Kumbh 2025: क्या होता है अखाड़ा और कौन से हैं भारत के प्रमुख अखाड़े

Maha Kumbh and Akhada: क्या होता है अखाड़ा और कौन से हैं भारत के प्रमुख अखाड़े

Maha Kumbh and Akhada 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में 13 जनवरी से महाकुंभ …