मैं भारत का नागरिक हूँ - हास्य-व्यंग कविता

मैं भारत का नागरिक हूँ – हास्य-व्यंग कविता

मैं भारत का नागरिक हूँ,
मुझे लड्डू दोनों हाथ चाहिये।

बिजली मैं बचाऊँगा नहीं,
बिल मुझे माफ़ चाहिये।
पेड़ मैं लगाऊँगा नहीं,
मौसम मुझको साफ़ चाहिये।

शिकायत मैं करूँगा नहीं,
कार्रवाई तुरंत चाहिये।
बिना लिए कुछ काम न करूँ,
पर भ्रष्टाचार का अंत चाहिये।

घर-बाहर कूड़ा फेकूं,
शहर मुझे साफ चाहिये।
काम करूँ न धेले भर का,
वेतन लल्लनटाॅप चाहिये।

एक नेता कुछ बोल गया सो
मुफ्त में पंद्रह लाख चाहिये।
लाचारों वाले लाभ उठायें,
फिर भी ऊँची साख चाहिये।

लोन मिले बिल्कुल सस्ता,
बचत पर ब्याज बढ़ा चाहिये।
धर्म के नाम रेवडियां खाएँ,
पर देश धर्मनिरपेक्ष चाहिये।

जाती के नाम पर वोट दे,
अपराध मुक्त राज्य चाहिए।
टैक्स न मैं दूं धेलेभर का,
विकास मे पूरी रफ्तार चाहिए ।

मैं भारत का नागरिक हूँ,
मुझे लड्डू दोनों हाथ चाहिए।

~ Anonymous

आपको यह कविता “मैं भारत का नागरिक हूँ” कैसी लगी – आप से अनुरोध है की अपने विचार comments के जरिये प्रस्तुत करें। अगर आप को यह कविता अच्छी लगी है तो Share या Like अवश्य करें।

यदि आपके पास Hindi / English में कोई poem, article, story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें। हमारी Id है: submission@sh035.global.temp.domains. पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ publish करेंगे। धन्यवाद!

Check Also

Superman: 2025 American Superhero Film

Superman: 2025 American Superhero Film Trailer, Review

Movie Name: Superman Directed by: James Gunn Starring: David Corenswet, Rachel Brosnahan, Nicholas Hoult, Edi …