जर्मन युवक चाहता है 100 रिकॉर्ड बनाना German Andre Ortolf want to set 100 World Records

जर्मन युवक चाहता है 100 रिकॉर्ड बनाना German Andre Ortolf want to set 100 World Records

आपको जर्मन शहर ऑसबर्ग के निवासी आंद्रे ऑर्तोल्फ़ (André Ortolf) के बारे में भी बता दें। उस पर तो जैसे वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का जूनून ही सवार है। उसका लक्ष्य एक या दो नही, पुरे 100 वर्ल्ड रिकॉर्डस अपने नाम करने का है। 22 वर्षीय आंद्रे इन दिनों एक नया रिकॉर्ड बनाने का अभ्यास कर रहा है वह आँखों पर पट्टी बांध कर 2 मिनट में अधिक से अधिक टेनिस गेंदों को हिट करना चाहता है। वह एकमात्र जर्मन है जिसके नाम 10 गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स दर्ज हैं। सेल्समैन की नोकरी करने वाला आंद्रे अब तक लगभग 40 अलग अलग तरह के रिकॉर्ड्स बनाने का प्रयास कर चूका है। इनमे एक मिनट में अधिकतम (12) गीली टी शर्ट्स पहनना और आँखों पर पट्टी बांध कर  सबसे तेज़ी से (48.38 सेकंड में ) सेन्डविच तैयार करना शामिल है।

Check Also

World Parkinson’s Day: Date, Theme, History, Significance

World Parkinson’s Day: Date, Theme, History, Significance & Facts

World Parkinson’s Day: World Parkinson’s Day is annually celebrated on April 11 annually. Various events …