Initiation Well of Sintra, Portugal कुएं में रोशनी

Initiation Well of Sintra, Portugal कुएं में रोशनी

दुनिया भर में ऐसी कई अजीबोगरीब और रहस्यमयी जगहें हैं, जिन पर यकीन करना मुश्किल होता है। ऐसी ही एक आश्चर्यजनक जगह पुर्तगाल के सितारा के समीप स्थित कुआं है, जिसमें जमीन के अंदर से रोशनी निकलती है और बाहर की ओर आती है। यह कुआं क्यूंटा डा रिगालेरिया के निकट है, जिसकी बनावट भी अजीब है। इस कुएं की गहराई चार मंजिला इमारत के बराबर है, जो जमीन के अंदर जाते हुए संकरी होती जाती है।

हैरानी की बात यह है कि इस कुएं के अंदर प्रकाश की कोई व्यवस्था भी नहीं है। ऐसे में रोशनी कहां से आती है यह रहस्य है। लेडीरिनथिक ग्रोटा नाम का यह कुआं दिखने में उल्टे टावर की तरह है। इसे विशिंग वैल भी माना जाता है। यहां आने वाले लोग इसमें सिक्का डालकर मन्नत मांगते हैं। इनका मानना है कि ऐसा करने से इच्छा पूरी होती है। हालांकि, जो भी पर्यटक यहां घूमने आता हैं, उनके बीच हमेशा यह सवाल उठता है कि कुएं के अंदर से आने वाली रोशनी कहां से आती है, लेकिन आज तक यह रहस्य अनसुलझा है।

Check Also

World Thalassemia Day Information For Students

World Thalassemia Day: Date, History, Celebration & Theme

World Thalassemia Day is celebrated every year on 8th of May to increase the awareness …