दुनिया की सबसे ऊंची लिफ्ट: यदि आपसे कोई कहे कि बिना किसी हवाई जहाज या हैलीकॉप्टर के क्या आप 88 सैकेंड में 1000 फीट ऊंचाई पर चढ़ सकते हैं, हो सकता है कि कुछ सैकेंड के लिए आप आश्चर्य में पड़ जाएं।
वहीं आपने कभी सोचा भी नहीं होगा कि कहीं इतनी ऊंची लिफ्ट बनी भी होगी, लेकिन बता दें कि सुनने में असंभव लगने वाली यह बात बिल्कुल सच है।
दुनिया की सबसे बडी आउटडोर लिफ्ट चीन में है। वहां के झांगजियाजी नेशनल फॉरेस्ट पार्क (Zhangjiajie National Forest Park) में लगी लिफ्ट 1000 फुट की ऊंचाई पर चढ़ती और उतरती है। इसका नाम बाइलॉन्ग लिफ्ट है। इस लिफ्ट को भूतल से एक पहाड़ी की चोटी तक लगाया गया है। इस चोटी से ही जेम्स कैमरून ने फिल्म ‘अवतार’ के लिए प्रेरणा ली थी। यही वजह है कि यहां काफी पर्यटक आते हैं।
3 साल में तैयार हुई दुनिया की सबसे ऊंची लिफ्ट:
इस लिफ्ट का निर्माण 1999 में शुरू हुआ था जिसे बनाने में लगभग 3 साल का समय लग गया। यदि इस लिफ्ट का सहारा न लिया जाए तो पहाड़ी की चोटी पर चढ़ने में लगभग अढ़ाई से तीन घंटे का समय लगता है।
इस लिफ्ट के कारण पर्यटकों को सहुलियत तो मिलती ही है साथ ही रोमांचक अनुभवभी होता है। लिफ्ट बनाने सुरक्षा का खासतौर पर ध्यान रखा गया है, जिसके लिएलिफ्ट में तीन डबल डैक एलिवेटर लगाए गए हैं।
इनकी भार सहने की क्षमता 4,900 किलोग्राम है। इस लिफ्ट को रोजाना 8 से 4 हजार पर्यटक इस्तेमाल करते हैं।