दुनिया के सबसे खतरनाक हवाई अड्डे World’s Most Dangerous Airports

हवाई जहाजों के अविष्कार ने इंसान के लिए दुनिया बहुत छोटी बना दी है। यात्री हवाई जहाजों को उड़ान भरने के लिए लम्बे-लम्बे हवाई अड्डों की जरूरत पड़ती है परंतु दुनिया में कई ऐसे स्थान है जहां पूर्ण लम्बाई वाले तथा सुरक्षित हवाई अड्डे बनाना सम्भव नहीं है। ये विश्व के कुछ सबसे खतरनाक हवाई अड्डे हैं जहां से उड़ान भरना या उतरना खतरे से खाली नहीं है। कहीं उड़ान पट्टी बहुत ही छोटी है तो कहीं बेहद खतरनाक ढलान का सामना करना पड़ता है।

प्रिंसेस जुलियाना एयरपोर्ट (सेंट मार्टिन द्वीप) / Princess Juliana International Airport (Saint Martin Island)

प्रिंसेस जुलियाना एयरपोर्ट (सेंट मार्टिन द्वीप) / Princess Juliana International Airport (Saint Martin Island)
प्रिंसेस जुलियाना एयरपोर्ट (सेंट मार्टिन द्वीप) / Princess Juliana International Airport (Saint Martin Island)

कैरीबियाई टापू सेंट मार्टिन पर स्थित प्रिंसेस जुलियाना एयरपोर्ट अपनी सनसनीखेज तस्वीरों के लिए मशहूर है। समुद्री बीच और सड़कों से कुछ ही मीटर की ऊंचाई पर विमान उड़ते हैं। विमान से निकलने वाली तेज हवा गाड़ियों के शीशे को नुकसान भी पहुंचा सकती है। उड़ान के समय लोग एक किनारे खड़े रहते हैं।

सबा एयरपोर्ट (नीदरलैंड्स) / Juancho E. Yrausquin Airport, Dutch Caribbean island of Saba

सबा एयरपोर्ट (नीदरलैंड्स) / Juancho E. Yrausquin Airport, Dutch Caribbean island of Saba
सबा एयरपोर्ट (नीदरलैंड्स) / Juancho E. Yrausquin Airport, Dutch Caribbean island of Saba

यह हवाई अड्डा नीदरलैंड्स से 28 मील दूर दक्षिण की ओर स्थित सबा नामक टापू पर बना है। सबा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का रनवे विश्व का सबसे छोटा रनवे है जिसकी लम्बाई केवल 400 मीटर है। इसके एक ओर पहाड़ी है जबकि दोनों छोर समुद्र में खत्म हो जाते हैं।

लुकला, नेपाल / Tenzing–Hillary Airport (Lukla Airport), Nepal

लुकला, नेपाल / Tenzing–Hillary Airport (Lukla Airport), Nepal
लुकला, नेपाल / Tenzing–Hillary Airport (Lukla Airport), Nepal

जो एवरैस्ट की चोटी पर चढ़ना चाहता है, उसका लुकला के हवाई अड्डे से बचना मुमकिन नहीं, नहीं तो सात दिन का पैदल सफर। समुद्र तल से 9334 फुट की ऊंचाई पर स्थित इस हवाई अड्डे के रनवे पर उतरने के लिए पायलटों को पहाड़ की तरफ बढ़ना पड़ता है क्योंकि उसकी ढलान 12 प्रतिशत है और रनवे के आखिरी छोर पर 600 मीटर की खाई है।

मदेरा एयरपोर्ट (पुर्तगाल) / Madeira Airport, Santa Cruz, Madeira, Portugal

मदेरा एयरपोर्ट (पुर्तगाल) / Madeira Airport, Santa Cruz, Madeira, Portugal
मदेरा एयरपोर्ट (पुर्तगाल) / Madeira Airport, Santa Cruz, Madeira, Portugal

द्वीप की राजधानी सांता क्रूस के निकट स्थित यह दुनिया के सबसे खतरनाक हवाई अड्डों में से एक है। रनवे तट के करीब पहाड़ की चोटी पर है। उतरने के कुछ समय पहले तक यात्रियों को लगता है कि वे पहाड़ में टकरा रहे हैं। पायलट अंतिम क्षण में जहाज को मोड़ता है।

Check Also

The Amateur: 2025 American espionage thriller film, Trailer

The Amateur: 2025 American espionage thriller film, Trailer

Movie Name: The Amateur Directed by: James Hawes Starring: Rami Malek, Rachel Brosnahan, Caitríona Balfe, …