जि ब्राल्टर इंटरनैशनल एयरपोर्ट (स्पेन) / Gibraltar International Airport, Spain
यह प्रायद्वीप स्पेन जाने वाले पर्यटकों में अत्यंत लोकप्रिय है लेकिन यहां आना अत्यंत रोमांचक है। जगह की कमी के कारण हवाई अड्डे का रनवे अत्यंत व्यस्त सड़क से गुजरता है, जिसे हर उड़ान और लैंडिंग के लिए रोकना पड़ता है। दुनिया में और कहीं ऐसी क्रॉसिंग नहीं।
बारा एयरपोर्ट (स्कॉटलैंड) / Barra Airport, Island of Barra, Scotland
स्कॉटलैंड के बारा द्वीप पर समुद्र की लहरें हवाई परिवहन को तय करती हैं। ज्वारभाटे का पानी आने से उत्तरी अटलांटिक में स्थित हवाई पट्टी डूब जाती है और जहाज का उतरना खतरे से खाली नहीं होता लेकिन इस द्वीप पर और कोई दूसरा हवाई अड्डा है ही नहीं।
माले एयरपोर्ट (मालद्वीप) / Velana International Airport or Male International Airport, Maldives
जहाज पर बैठ कर हवाई पट्टी को देखें तो तुरंत विश्वास हो जाता है कि मालदीव के समुद्र में डूब जाने का खतरा सच्चा है। माले का रनवे चारों ओर से समुद्र के नीले पानी से घिरा है। हुलहुले एयरपोर्ट राजधानी से दो किलोमीटर दूर एक कृत्रिम द्वीप पर बनाया गया है।
आईस रनवे (अंटार्कटिका) / Ice Runway, Antarctica
अंटार्कटिका धरती का सबसे ठंडा स्थान है जो हमेशा बर्फ से ढका रहता है। यहां कोई पक्का रनवे नहीं है। विमान उतारते वक्त बर्फ की लम्बी पट्टी ही दिखाई देती है जिस पर सुरक्षित लैंडिंग एक चुनौती है। समुद्र तल से केवल 1 फुट की ऊंचाई पर स्थित यह हवाई पट्टी बर्फ से बेशक बनी हो परंतु इस पर बड़े से बड़ा विमान उतर सकता है।
पारो, भूटान / Paro Airport, Bhutan
पारो हवाई अड्डा भूटान का एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है। वह एक गहरी घाटी में 2236 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। इसकी वजह से यहां उड़ान भरना या लैंड करना केवल अच्छे मौसम में ही संभव है। 1990 तक रनवे केवल 1400 मीटर लंबा था, अब उसे बढ़ा कर 1964 मीटर कर दिया गया है।