संत ज्ञानेश्वर महाराष्ट्र तेरहवीं सदी के एक महान सन्त थे| इन्होंने ज्ञानेश्वरी की रचना की। संत ज्ञानेश्वर की गणना भारत के महान संतों एवं मराठी कवियों में होती है। ये संत नामदेव के समकालीन थे और उनके साथ इन्होंने पूरे महाराष्ट्र का भ्रमण कर लोगों को ज्ञान-भक्ति से परिचित कराया और समता, समभाव का उपदेश दिया। वे महाराष्ट्र-संस्कृति के ‘आद्य-प्रवर्तकों’ में भी माने जाते हैं। शिष्य – साचीदानंद महाराज
Check Also
When is Guru Gobind Singh Birthday
When is Guru Gobind Singh Birthday Celebrated: Guru Gobind Singh’s birthday is known to Sikhs …