राहु केतु के अशुभ प्रभाव से कैसे बचें

राहु केतु के अशुभ प्रभाव से कैसे बचें

जन्म कुण्डली में कुछ ऐसे अशुभ योग होते हैं जिनके कारण व्यक्ति को जीवन में बार-बार असफलताओं का सामना करना पड़ता है। जिन राशियों में राहु-केतु अशुभ हैं, वह जातक इनका उपाय करें। इससे राहु केतु के अशुभ प्रभाव में कमी आती है।

  • नाग देवता की पूजा करें।
  • किचन में बैठकर खाना खाएं।
  • नाग मंदिर में दूध, इत्र और सफेद तिली अर्पित करें।
  • काले तिल का दान करें।
  • काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।
  • ब्राह्मणों को भोजन करवाएं।
  • पीपल की जड़ में जल अर्पित करें।
  • घर पर आए अनजान व्यक्ति अथवा दुश्मन का निरादर न करें। उन्हें भोजन करवाकर आदर पूर्वक विदा करें।
  • शनिवार को मांस मंदिरा का सेवन न करें।
  • भगवान शिव का पूजन राहु-केतू दोषों का शमन करता है। रोजाना 21 बार ओउम् नम: शिवाय मंत्र का जाप करेें।

Check Also

Sachin Tendulkar

Sachin Tendulkar Biography, Early Days, Cricket Career, Awards, Achievements

Sachin Tendulkar — Sachin Ramesh Tendulkar (born 24 April 1973) is an Indian cricketer. He …