तृतीय सर्ग: अखिल हिन्द का था सुल्तान, मुगल–राज कुल का अभिमान। बढ़ा–चढ़ा था गौरव–मान, उसका कहीं न था उपमान ॥१॥ सबसे अधिक राज विस्तार, धन का रहा न पारावार। राज–द्वार पर जय जयकार, भय से डगमग था संसार ॥२॥ नभ–चुम्बी विस्तृत अभिराम, धवल मनोहर चित्रित–धाम। भीतर नव उपवन आराम, बजते थे बाजे अविराम ॥३॥ संगर की सरिता कर पार कहीं …
Read More »हल्दीघाटी: द्वितीय सर्ग – श्याम नारायण पाण्डेय
द्वितीय सर्ग: सगहिलमिल कर उन्मत्त प्रेम के लेन–देन का मृदु–व्यापार। ज्ञात न किसको था अकबर की छिपी नीति का अत्याचार ॥१॥ अहो, हमारी माँ–बहनों से सजता था मीनाबाज़ार। फैल गया था अकबर का वह कितना पीड़ामय व्यभिचार ॥२॥ अवसर पाकर कभी विनय–नत, कभी समद तन जाता था। गरम कभी जल सा, पावक सा कभी गरम बन जाता था ॥३॥ मानसिंह …
Read More »हल्दीघाटी: प्रथम सर्ग – श्याम नारायण पाण्डेय
प्रथम सर्ग: वण्डोली है यही, यहीं पर है समाधि सेनापति की। महातीर्थ की यही वेदिका, यही अमर–रेखा स्मृति की ॥१॥ एक बार आलोकित कर हा, यहीं हुआ था सूर्य अस्त। चला यहीं से तिमिर हो गया अन्धकार–मय जग समस्त ॥२॥ आज यहीं इस सिद्ध पीठ पर फूल चढ़ाने आया हूँ। आज यहीं पावन समाधि पर दीप जलाने आया हूँ ॥३॥ …
Read More »हल्दीघाटी: युद्ध के लिये प्रयाण – श्याम नारायण पाण्डेय
डग डग डग रण के डंके मारू के साथ भयद बाजे, टप टप टप घोड़े कूद पड़े कट कट मतंग के रद बाजे कल कल कर उठी मुगल सेना किलकार उठी, ललकार उठी असि म्यान विवर से निकल तुरत अहि नागिन सी फुफकार उठी फर फर फर फर फर फहर उठा अकबर का अभिमानी निशान बढ़ चला कटक ले कर …
Read More »हल्दीघाटी: युद्ध – श्याम नारायण पाण्डेय
निर्बल बकरों से बाघ लड़े भिड़ गये सिंह मृग छौनों से घोड़े गिर पड़े, गिरे हाथी पैदल बिछ गये बिछौनों से हाथी से हाथी जूझ पड़े भिड़ गये सवार सवारों से घोड़े पर घोड़े टूट पड़े तलवार लड़ी तलवारों से हय रुण्ड गिरे, गज मुण्ड गिरे कट कट अवनी पर शुण्ड गिरे लड़ते लड़ते अरि झुण्ड गिरे भू पर हय …
Read More »