बालों की रुसी (Dandruff)

Dandruffबालों की रुसी (Dandruff) को दूर करने के लिए कुछ घरेलु उपाय:

  • नारियल के तेल में निम्बू का रास पकाकर रोजाना सर की मालिश करें।
  • पानी में भीगी मूंग को पीस कर नहाते समय शैम्पू की जगह प्रयोग करें।
  • मूंग पाउडर में दही मिक्स करके सर पर एक घंटा लगाकर धो दें।
  • रीठा पानी में मसलकर उससे सर धोएं।
  • मछली मीट अर्थात नॉन वेज त्याग कर केवल पूर्ण शाकाहारी भोजन का प्रयोग भी आपकी सर की रुसी दूर करने में सहायक होगा।

Check Also

राजा और नेत्रहीन संत

राजा और नेत्रहीन संत: आदमी की पहचान – प्राचीन शिक्षाप्रद हिंदी कहानी

राजाओं-महाराजाओं को शिकार पर जाने और शिकार करने की आदत तो होती ही है। कई …