बालों की रुसी (Dandruff)

Dandruffबालों की रुसी (Dandruff) को दूर करने के लिए कुछ घरेलु उपाय:

  • नारियल के तेल में निम्बू का रास पकाकर रोजाना सर की मालिश करें।
  • पानी में भीगी मूंग को पीस कर नहाते समय शैम्पू की जगह प्रयोग करें।
  • मूंग पाउडर में दही मिक्स करके सर पर एक घंटा लगाकर धो दें।
  • रीठा पानी में मसलकर उससे सर धोएं।
  • मछली मीट अर्थात नॉन वेज त्याग कर केवल पूर्ण शाकाहारी भोजन का प्रयोग भी आपकी सर की रुसी दूर करने में सहायक होगा।

Check Also

Weekly Numerology Prediction - साप्ताहिक अंक ज्योतिष

साप्ताहिक अंक ज्योतिष दिसंबर 2024: न्यूमरोलॉजिस्ट नंदिता पांडेय

साप्ताहिक अंक ज्योतिष 23 – 29 दिसंबर, 2024: अंकशास्त्र विद्या (Numerology) में अंकों का विशेष स्थान …