संदीप रेड्डी वांगा: प्रारंभिक जीवन, फिल्म करियर, व्यक्तिगत जीवन
संदीप रेड्डी वांगा: प्रारंभिक जीवन, फिल्म करियर, व्यक्तिगत जीवन

संदीप रेड्डी वांगा: प्रारंभिक जीवन, फिल्म करियर, व्यक्तिगत जीवन

एनिमल मूवी जमकर धमाल मचा रही है एनिमल के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा सुर्खियों में है। सोशल मीडिया पर उनके पुराने इंटरव्यूज भी वायरल हो रहे हैं हर वक्त संदीप रेड्डी कुछ ना कुछ करके सुर्खियों में ही रह रहे हैं एनिमल फिल्म में लीड रोल में रणबीर कपूर और साउथ की एक्ट्रेस रश्मिका मंदांना है ।

डायरेक्टर के इस फिल्म की तारीफ सिर्फ इंडिया में नहीं बल्कि विदेश में भी हो रही है लेकिन क्या आप जानते हैं कि संदीप रेड्डी वांगा है कौन इनका बैकग्राउंड क्या है और उनकी कमाई कितनी है। नेटवर्थ इनकी कितनी है चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि संदीप रेड्डी वांगा है कौन।

Name: संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga)
Born: 25 दिसम्बर, 1981 – Warangal, Telangana, India
Parents: वांगा प्रभाकर रेड्डी, सुजाता रेड्डी (माता)
Spouse(s): मनीषा रेड्डी (2014)
Education: Bachelors In Physiotherapy (SDM College of Physiotherapy, Dharwad)
Profession: Film Director, Screenwriter, Editor
Awards:
  • 7वें दक्षिण भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार – सर्वश्रेष्ठ नवोदित निर्देशक (तेलुगु)
  • 49वें सिनेगोअर्स अवार्ड्स – बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर

संदीप रेड्डी वांगा: बैकग्राउंड

दरअसल संदीप रेड्डी वांगा एक भारतीय फिल्म डायरेक्टर है जो की तमिल और हिंदी फिल्मों में डायरेक्टर के रूप में काम करते हैं। संदीप रेड्डी वांगा ने अपने जीवन में पहली बार स्क्रिप्ट राइटर के तौर पर काम की शुरुआत की थी 2017 में तेलुगु में एक फिल्म “अर्जुन रेड्डी” से अपने करियर की शुरुआत की इस फिल्म में विजय देवरकोंडा और शालिनी पांडे ने एक्टिंग किया। इस फिल्म से रेड्डी को दुनिया में सफलता मिली ये फिल्म हिट हुई फिल्म से संदीप रेड्डी वांगा को पहचान मिली।

कबीर सिंह फिल्म के भी निर्माता है संदीप रेड्डी

उसके बाद संदीप की दूसरी मूवी आई “कबीर सिंह” जिसमें शाहिद कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई और कबीर सिंह मूवी ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन गई। हाल ही में रिलीज हुई एनिमल जिसमें रणबीर कपूर ने मुख्य निभाई है यह भी बहुत ही ज्यादा तगड़ी कमाई कर रही है।

निजी जीवन:

संदीप रेड्डी का जीवन परिचय भारतीय हिंदी और तेलुगु फिल्म दुनिया के फिल्म निर्देशक स्क्रिप्ट राइटर और संपादक के तौर पर है। संदीप रेड्डी वांगा का जन्म भारत के दक्षिणी राज्य तेलंगाना के वारंगल में 25 दिसंबर 1981 में हुआ था। संदीप के पिता का नाम वांगा प्रभाकर रेड्डी है माता का नाम सुजाता रेड्डी है। उनकी वाइफ है जिनका नाम मनीषा रेड्डी है। इनके दो बच्चे हैं उनके भाई का नाम प्रणय रेड्डी है धर्म से हिंदू है शिक्षा इन्होने मानव चिकित्सा में स्नातक की डिग्री ली है और फिल्म मेकिंग में भी उन्होंने डिग्री ली है इनका जन्म तेलंगाना वारंगल में हुआ है।

बताने के संदीप रेड्डी गंगा ने अपनी 10th की पढ़ाई हाई स्कूल हैदराबाद से की उसके बाद माता-पिता चाहते थे कि मेडिकल इंजीनियरिंग का पढ़ाई करें लेकिन संदीप रेड्डी वांगा को इन चीजों में बिल्कुल भी इंटरेस्ट नहीं था फिर भी उन्होंने एसडीएम कॉलेज आफ मेडिकल साइंस से फिजियोथैरेपी में स्नातक किया इसी दौरान उनके मन में फिल्में आने लगी इसलिए उन्होंने फिल्म मेकिंग में भी कोर्स किया वह फिल्म मेकिंग की पढ़ाई के लिए इंटरनेशनल फिल्म स्कूल सिडनी चले गए और वहीं से फिल्म मेकिंग का कोर्स किया।

जनवरी 2021 में, वंगा के अगले निर्देशन, एनिमल, रणबीर कपूर, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल अभिनीत एक गैंगस्टर ड्रामा की घोषणा की गई। इसका निर्माण टी-सीरीज, भद्राखली पिक्चर्स और सिने1 स्टूडियोज ने किया है। उनका अगला निर्देशन, स्पिरिट, 2021 अक्टूबर में घोषित किया गया था। यह उनकी 25वीं फिल्म में प्रभास द्वारा अभिनीत होगी, और टी-सीरीज़ और भद्रकाली पिक्चर्स द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित होगी।

नेटवर्थ:

चलिए अब आपको बताते हैं कि उनकी नेटवर्थ कितनी है मेजर रिपोर्ट्स की माने तो संदीप रेड्डी के पास ढाई सौ करोड़ की संपत्ति है इससे पहले वह एक फिल्म के लिए अपना घर भी नीलाम कर चुके हैं। कहा जाता है कि उनके एक प्रोजेक्ट के लिए जब प्रोड्यूसर ने पैसे देने से मना कर दिया तब उन्होंने खुद की संपत्ति को बेचकर पैसे लगाए थे । हालांकि बाद में वह जो प्रोजेक्ट है वह सफल रहा था और उनके घर बेचना सक्सेसफुल हो गया था । आपको बता दें कि उनकी फिल्म कबीर सिंह ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाई थी और इसी फिल्म से संदीप वांगा रेड्डी को नॉर्थ इंडिया में असली पहचान मिली थी।

Check Also

National Philosophy Day: Date, History, Wishes, Messages, Quotes

National Philosophy Day: Date, History, Wishes, Messages, Quotes

National Philosophy Day: This day encourages critical thinking, dialogue, and intellectual curiosity, addressing global challenges …