ख्यालों में बिना खोये हुए हम रह नहीं पाते मगर जो है ख्यालों में उसे भी कह नहीं पाते हज़ारों ज़ख्म खाकर भी किसी से कुछ नहीं कहते किसी की बेरुख़ी लेकिन कभी हम सह नहीं पाते हमारे मुस्कुराने पर बहुत पाबन्दियाँ तो हैं मगर पाबन्दियों में हम कभी भी रह नहीं पाते किसी के हाथ का पत्थर हमारी ओर …
Read More »अंतिम मिलन – बालकृष्ण राव
याद है मुझको, तुम्हें भी याद होगा मार्च की वह दोपहर, वह धूल गर्मी और वह सूनी सड़क, जिस पर हजारों पत्तियों सूखी हवा में उड़ रही थीं। हम खड़े थे पेड़ हे नीचे, किनारे, एक ने पूछा, कहा कुछ दूसरे ने, फिर लगे चुपचाप होकर सोचने हम कौन यह पहले कहेगा “अब विदा दो”। क्या हुए थे प्रश्न, क्या …
Read More »ऐसा नियम न बाँधो – आनंद शर्मा
हर गायक का अपन स्वर है हर स्वर की अपनी मादकता ऐसा नियम न बाँधो सारे गायक एक तरह से गाएँ। कुछ नखशिख सागर भर देते कुछ के निकट गगरियाँ प्यासी कुछ दो बूँद बरस चुप होते कुछ की हैं बरसातें दासी हर बादल का अपना जल है हर जल की अपनी चंचलताा ऐसा नियम न बाँधो सारे बादल एक …
Read More »अभी तो झूम रही है रात – गिरिजा कुमार माथुर
बडा काजल आँजा है आज भरी आखों में हलकी लाज। तुम्हारे ही महलों में प्रान जला क्या दीपक सारी रात निशा कासा पलकों पर चिन्ह जागती नींद नयन में प्रात। जगी–सी आलस से भरपूर पड़ी हैं अलकें बन अनजान लगीं उस माला में कैसी सो न पाई–सी कलियाँ म्लान। सखी, ऐसा लगता है आज रोज से जल्दी हुआ प्रभात छिप …
Read More »वो आदमी नहीं है मुकम्मल बयान है – दुष्यंत कुमार
वो आदमी नहीं है मुकम्मल बयान है, माथे पे उसके चोट का गहरा निशान है। वे कर रहे हैं इश्क़ पे संजीदा गुफ़्तगू, मैं क्या बताऊँ मेरा कहीं और ध्यान है। सामान कुछ नहीं है फटेहाल है मगर, झोले में उसके पास कोई संविधान है। उस सिरफिरे को यों नहीं बहला सकेंगे आप, वो आदमी नया है मगर सावधान है। …
Read More »वे और तुम – जेमिनी हरियाणवी
मुहब्बत की रियासत में सियासत जब उभर जाए प्रिये तुम ही बतलाओ जिंदगी कैसे सुधर जाए चुनावों में चढ़े हैं वे निगाहों में चढ़ी हो तुम चढ़ाया है तुम्हें जिसने कहीं रो रो न मर जाए उधर वे जीत कर लौटे इधर तुमने विजय पाई हमेशा हारने वाला जरा बोलो किधर जाए उधर चमचे खड़े उनके इधर तुम पर फिदा …
Read More »वालिद की वफ़ात पर – निदा फ़ाज़ली
तुम्हारी कब्र पर मैं फातिहा पढ़ने नहीं आया मुझे मालूम था तुम मर नहीं सकते तुम्हारी मौत की सच्ची खबर जिसने उड़ाई थी वो झूठा था वो तुम कब थे? कोई सूखा हुआ पत्ता हवा से हिल के टूटा था मेरी आँखें तुम्हारे मंजरों में कैद हैं अब तक मैं जो भी देखता हूँ सोचता हूँ वो… वही है जो तुम्हारी …
Read More »तुम – कुंवर बेचैन
शोर की इस भीड़ में ख़ामोश तन्हाई–सी तुम ज़िंदगी है धूप तो मदमस्त पुरवाई–सी तुम। आज मैं बारिश में जब भीगा तो तुम ज़ाहिर हुईं जाने कब से रह रहीं थीं मुझ में अंगड़ाई–सी तुम। चाहे महफिल में रहूं चाहे अकेला मैं रहूं गूंजती रहती हो मुझमें शोख़ शहनाई–सी तुम। लाओ वो तस्वीर जिसमें प्यार से बैठे हैं हम मैं …
Read More »तू बावन बरस की – जेमिनी हरियाणवी
तू बावन बरस की, मैं बासठ बरस का न कुछ तेरे बस का, न कुछ मेरे बस का कहाँ है मेरा तेरे नजदीक आना कहाँ है तेरा मुस्कराना लजाना हुआ खात्म अपना वो मिलने का चसका न कुछ तेरे बस का, न कुछ मेरे बस का मैं था खूबसूरत, तू थी इक हसीना वो सर्दी की रातें, पसीना पसीना मगर …
Read More »सुप्रभात – प्रभाकर शुक्ल
नयन से नयन का नमन हो रहा है, लो उषा का आगमन हो रहा है। परत पर परत चांदनी कट रही है, तभी तो निशा का गमन हो रहा है। क्षितिज पर अभी भी हैं अलसाए सपने, पलक खोल कर भी, शयन हो रहा है। झरोखों से प्राची कि पहली किरण का, लहर से प्रथम आचमन हो रहा है। हैं …
Read More »