भावनाओं से विनिर्मित कल्पनाओं से सुसज्जित कर चुकी मेरे हृदय का स्वप्न चकनाचूर दुनियाँ आज मुझसे दूर दुनियाँ बात पिछली भूल जाओ दूसरी नगरी बसाओ प्रेमियों के प्रति रही है, हाय कितनी क्रूर दुनियाँ आज मुझसे दूर दुनियाँ वह समझ मुझको न पाती और मेरा दिल जलाती है चिता की राख कर में, माँगती सिंदूर दुनियाँ आज मुझसे दूर दुनियाँ …
Read More »विश्व सारा सो रहा है – हरिवंश राय बच्चन
हैं विचरते स्वप्न सुंदर, किंतु इनका संग तजकर, व्योम–व्यापी शून्यता का कौन साथी हो रहा है? विश्व सारा सो रहा है! भूमि पर सर सरित् निर्झर, किंतु इनसे दूर जाकर, कौन अपने घाव अंबर की नदी में धो रहा है? विश्व सारा सो रहा है! न्याय–न्यायधीश भू पर, पास, पर, इनके न जाकर, कौन तारों की सभा में दुःख अपना …
Read More »फूल – ओम प्रकाश बजाज
कितने सुंदर कितने प्यारे फूल सब के मन को भाते फूल, अद्भुत छटा बिखेरते फूल इन्दर्धनुष के हरे रंग के फूल। गजरा माला साज सजावट कितने उपयोग में आते फूल, महक मिठास चहुं ओर फैलाते अपना अस्तित्व बताते फूल। कई मौसमी कई बारहमासी किस्म – किस्म के आते फूल, मंद पवन में अटखेलिया करते जैसे कुछ कहना चाहते फूल। ~ …
Read More »आज मानव का सुनहला प्रात है – भगवती चरण वर्मा
आज मानव का सुनहला प्रात है, आज विस्मृत का मृदुल आघात है आज अलसित और मादकता भरे सुखद सपनों से शिथिल यह गात है मानिनी हँसकर हृदय को खोल दो, आज तो तुम प्यार से कुछ बोल दो। आज सौरभ में भरा उच्छ्वास है, आज कम्पित भ्रमित सा बातास है आज शतदल पर मुदित सा झूलता, कर रहा अठखेलियाँ हिमहास …
Read More »आज की रात बहुत गर्म हवा चलती है – कैफ़ी आज़मी
आज की रात बहुत गर्म हवा चलती है‚ आज की रात न फुटपााथ पे नींद आएगी‚ सब उठो‚ मैं भी उठूं‚ तुम भी उठो‚ तुम भी उठो कोई खिड़की इसी दीवार में खुल जाएगी। ये जमीं तब भी निगल लेने को आमादा थी‚ पांव जब टूटती शाखों से उतारे हम ने‚ इन मकानो को खबर है‚ न मकीनों को खबर …
Read More »आज के बिछुड़े न जाने कब मिलेंगे – नरेंद्र शर्मा
आज के बिछुड़े न जाने कब मिलेंगे? आज से दो प्रेम योगी अब वियोगी ही रहेंगे! आज के बिछुड़े न जाने कब मिलेंगे? सत्य हो यदि‚ कल्प की भी कल्पना कर धीर बाँधूँ‚ किंतु कैसे व्यर्थ की आशा लिये यह योग साधूँ? जानता हूं अब न हम तुम मिल सकेंगे! आज के बिछुड़े न जाने कब मिलेंगे? आयेगा मधुमास फिर …
Read More »आज का दिन – रविन्द्र भ्रमर
आज का यह पहला दिन तुम्हे दे दिया मैंने आज दिन भर तुम्हारे ही ख्यालों का लगा मेला मन किसी मासूम बच्चे सा फ़िर भटका अकेला आज भी तुम पर भरोसा किया मैंने आज मेरी पोथियों में शब्द बन कर तुम्ही दिखे चेतना में उग रहे हैं अर्थ कितने मधुर तीखे जिया मैंने आज सारे दिन बिना मौसम घनी बदली …
Read More »आज ही होगा – बालकृष्ण राव
मनाना चाहता है आज ही? तो मान ले त्यौहार का दिन आज ही होगा। उमंगें यूं अकारण ही नहीं उठतीं, न अनदेखे इशारों पर कभी यूं नाचता मन; खुले से लग रहे हैं द्वार मंदिर के बढ़ा पग, मूर्ति के श्रंगार का दिन आज ही होगा। न जाने आज क्यों दिल चाहता है स्वर मिला कर अनसुने स्वर में …
Read More »हम ने देखा है
बेजुबान पत्थर पे लदे है करोडो के गहने मंदिरो में, उसी देहलीज पे एक रूपये को तरसते नन्हे हाथो को देखा है। सजाया गया था चमचमाते झालर से मस्जिद और चमकते चादर से दरगाह को, बाहर एक फ़कीर को भूख और ठंड से तड़प के मरते देखा है। लदी हुई है रेशमी चादरों से वो हरी मजार, पर बहार एक …
Read More »आगे गहन अंधेरा है – नेमीचन्द्र जैन
आगे गहन अंधेरा है मन‚ रुक रुक जाता है एकाकी अब भी हैं टूटे प्राणों में किस छवि का आकर्षण बाकी? चाह रहा है अब भी यह पापी दिल पीछे को मुड़ जाना‚ एक बार फिर से दो नैनों के नीलम–नभ में उड़ जाना‚ उभर उभर आते हैं मन में वे पिछले स्वर सम्मोहन के‚ गूंज गये थे पल भर …
Read More »