नये साल के 101 संकल्पों की सूची - 101 New Year’s Resolution List

नये साल के 101 संकल्पों की सूची

दोस्तों – जब भी नया साल आता है हम कुछ न कुछ संकल्प जरूर करते हैं ताकि हम अपना जीवन और सुधार सकें। संकल्प हम कभी भी ले सकते हैं पर नये साल के शरुआत में हर कोई (ज्यादातर) कोई न कोई संकल्प जरूर लेता है – ऐसी यह एक रीत सी बन गयी है।

इसी काम में आपकी मदद करने के लिए हमने एक New Year’s Resolutions की List तैयार की है। इस लिस्ट में हमने 101 New Year Resolutions जोड़े हैं, इनका कोई logical अनुक्रम नहीं है। जैसे जैसे हमारे दिमाग में अलग-अलग संकल्प आते गए हम लिखते गये। संभव है कि आप कुछ संकल्प से बिलकुल ही ना अपनेआप को जोड़ पाएं, पर निश्चित रूप से आपको खुद से संबधित कुछ संकल्प मिल ही जायेंगे जिसमे से आप छाँट सकते हैं। ये भी हो सकता है कि आपको कई सारे संकल्प अच्छे लगें पर आप उतने ही छाँटें – जितने कि आप आसानी से निभा सकते हैं। हमारे ख़याल से अधिक से अधिक तीन संकल्प छाँटें।

अगर कौन सा संकल्प पसंद करें इस बात को लेकर असमंजस हो तो आप उसे छांटें जो आपको सबसे ज्यादा खुशी दे।

नये साल के मौके पे लिए गए संकल्प के निभने कि संभावना शायद थोड़ी अधिक होती है क्योंकि लोग जानते हैं कि ये वक़्त संकल्प लेने का है, और वो उसे निभाने में आपका support करते हैं, और दूसरी तरफ आप भी लोगों को कोई ऐसी चीज करने से आसानी से मना कर सकते हैं जिससे आपका संकल्प टूटता हो। चलो – शुरू हो जाओ।

101 New Year Resolutions [1 to 25]

  • हफ्ते में 5 दिन exercise करना / To exercise 5 days a week
  • रोज Morning या Evening Walk पर जाना / To go on morning or evening walk daily
  • रात में सोने से पहले brush करना / To brush your teeth before going to bed
  • हफ्ते में एक बार अपने parents को phone करना / To call your parents once in a week
  • हफ्ते में तीन बार पौधों में पानी डालना / To water the plants thrice a week
  • Office time से पहुंचना / To reach office on time
  • गाड़ी चलाते वक़्त phone पे बात ना करना / Not to talk while driving
  • हर महीने एक नयी book पढना / To read a new book every month
  • रोज Newspaper पढना / To read newspaper daily
  • हर हफ्ते अपने loved ones को फ़ोन या mesaage करना / To call or message or phone your loved ones every week
  • अपने servant के बच्चों को पढ़ाना / To teach your servant’s children
  • अपने परिवार को महीने में एक बार बाहर घुमाने ले जाना / To take your family on outing every month
  • महीने में एक नया पौधा लगाना या किसी से लगवाना / To plant a tree every month or motivate someone else to do the same
  • बच्चों की Parents-Teachers Meeting attend करना / To attend Parents-Teachers meeting every month
  • रोज अपनी personal diary लिखना / To write your personal diary every day
  • किसी NGO को हर महीने कुछ वक़्त देना / To give some of your time to an NGO every month
  • ना कहना सीखना / To learn to say NO
  • साल में कम से कम एक बार अपने parents को किसी तीर्थ या घूमने की जगह ले जाना / To take your parents to some pilgrimage or to a tourist place once in a year
  • Seat Belt बाँध कर कार चलाना / To tie the seat belt while driving your car
  • Helmet पहन कर ही bike चलाना / Not to ride your bike without wearing helmet
  • 6 महीने में एक बार अपना और परिवार का Health Checkup करवाना / To get the health checkup done for yourself and your family once in six months
  • घर की सफाई में मदद करना / To help in cleaning the house
  • Birthdays/Anniversaries wish करना / To wish Birthdays/Anniversaries
  • महीने में एक बार गाड़ी साफ़ करना / To clean your vehicle every month
  • किसी कि बुराई ना करना / Not to talk bad about anybody.
तो कैसी लगी आपको ये लिस्ट? आप क्या resolution ले रहे हैं, कृपया हमारे साथ share करें, और यदि आपके मन में कुछ ऐसे resolutions आ रहे हैं जो आप 4to40.com के readers के साथ share करना चाहते हैं तो कृपया comments में ज़रूर डालें.

निवेदन: यदि यह लेख आपके लिए लाभप्रद रहा हो तो कृपया कृपया comment के माध्यम से हमें ज़रूर बताएं और इसे अपने Facebook friends के साथ ज़रूर share करें।

Check Also

Catholic Thanksgiving Prayer: American Culture & Tradition

Catholic Thanksgiving Prayer for Christian Kids and Families

Catholic Thanksgiving Prayer: On the Thanksgiving Day, Catholics thank the creator of this universe for …