भाइयो और बहनों - कैसा लग रहा है नया भारत!

भाइयो और बहनों – कैसा लग रहा है नया भारत! गणेश चतुर्थी – विनायक चतुर्थी

भाइयो और बहनों - कैसा लग रहा है नया भारत! गणेश चतुर्थी और विनायक चतुर्थी

भाइयो और बहनों – कैसा लग रहा है नया भारत! गणेश चतुर्थी और विनायक चतुर्थी

यद्यपि विनायक चतुर्थी उपवास हर महीने किया जाता है, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण विनायक चतुर्थी भाद्रपद के महीने में होती है. भाद्रपद के दौरान विनायक चतुर्थी, गणेश चतुर्थी के रूप में मनाई जाती है. गणेश चतुर्थी को हर साल पूरे भारत में भगवान गणेश के जन्मदिन के उपलक्ष्य में हिन्दुओं द्वारा मनाया जाता है. गणेश चतुर्थी का त्यौहार चातुर्मास में आता है. चौमासा या चातुर्मास व्रत का महत्व यहाँ पढ़ें. चातुर्मास त्यौहारों से भरा होता हैं. यह चार महीने पूजा अर्चना की दृष्टी से बहुत महत्वपूर्ण होते हैं. इन दिनों बहुत से धार्मिक उत्सव किये जाते हैं. पूरे श्रावण मास में शिव भक्ति की जाती हैं.

Check Also

World Red Cross Day Information For Students

World Red Cross Day: Date, History, Objective, Theme, Cards & Banners

World Red Cross day means 8th of May is celebrated every year as the birthday …

Leave a Reply